पंत ने कहा, दिल्ली के गेंदबाजी आक्रमण में अधिक बदलाव की जरूरत नहीं

By भाषा | Published: September 28, 2021 08:54 PM2021-09-28T20:54:15+5:302021-09-28T20:54:15+5:30

Pant said, there is no need for much change in Delhi's bowling attack | पंत ने कहा, दिल्ली के गेंदबाजी आक्रमण में अधिक बदलाव की जरूरत नहीं

पंत ने कहा, दिल्ली के गेंदबाजी आक्रमण में अधिक बदलाव की जरूरत नहीं

googleNewsNext

शारजाह, 28 सितंबर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत को मलाल है कि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उनकी टीम ने मंगलवार को यहां 10 रन कम बनाए लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि तीन विकेट की हार के बावजूद गेंदबाजी आक्रमण में काफी बदलाव की जरूरत नहीं है।

दिल्ली के 128 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नाइट राइडर्स ने नितीश राणा (27 गेंद में नाबाद 36, दो चौक, दो छक्के), शुभमन गिल (30) और सुनील नारायण (10 गेंद में 21 रन, दो छक्के, एक चौका) की उपयोगी पारियों से 18.2 ओवर में सात विकेट पर 130 रन बनाकर जीत दर्ज की।

इससे पहले लॉकी फर्ग्युसन (10 रन पर दो विकेट), सुनील नारायण (18 रन पर दो विकेट) और वेंकटेश अय्यर (29 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने दिल्ली की टीम नौ विकेट पर 127 रन ही बना सकी। दिल्ली की ओर से पंत (39) और स्टीव स्मिथ (39) ने उम्दा पारियां खेली।

पंत ने पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमने 10 रन कम बनाए। हमें पता था कि दूसरी पारी में विकेट धीमा हो जाएगा। लेकिन प्रत्येक टीम मैच जीतने का प्रयास करती है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘नए बल्लेबाज के लिए बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल था। हम अंतिम ओवरों में तेजी से रन बनाना चाहते थे लेकिन हमने विकेट गंवाए और 10 रन कम बनाए।’’ पंत हालांकि अपनी टीम की गेंदबाजी से काफी खुश हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हम अपनी गलतियों से सीखते हैं। मुझे नहीं लगता कि हमें अपने गेंदबाजी आक्रमण में काफी बदलाव की जरूरत है, बस कुछ चीजों में सुधार।’’

विजेता टीम के कप्तान इयोन मोर्गन अपनी टीम के प्रदर्शन से खुश हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘तीन दिन में दो मैच खेलना मुश्किल होता है लेकिन दो अंक जुटाने की खुशी है। टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला आसान नहीं होता।’’

मोर्गन ने कहा, ‘‘दोनों टीमों ने कड़ा क्रिकेट खेला। गर्मी के बीच चीजें आपके हाथ से निकल सकती हैं। शुक्र है कि ऐसा नहीं हुआ।’’

आईपीएल बहाल होने के बाद चार में से तीन मैच जीतने वाले नाइट राइडर्स ने अंक तालिका में चौथे स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है और मोर्गन ने टीम के प्रदर्शन का श्रेय मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम को दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app