महामारी ने भुगतान करने के लिये उधार लेने को मजबूर किया: क्रिकेट वेस्टइंडीज अध्यक्ष

By भाषा | Published: March 28, 2021 03:37 PM2021-03-28T15:37:44+5:302021-03-28T15:37:44+5:30

Pandemic forced borrowing to pay: Cricket West Indies president | महामारी ने भुगतान करने के लिये उधार लेने को मजबूर किया: क्रिकेट वेस्टइंडीज अध्यक्ष

महामारी ने भुगतान करने के लिये उधार लेने को मजबूर किया: क्रिकेट वेस्टइंडीज अध्यक्ष

googleNewsNext

लंदन, 28 मार्च क्रिकेट वेस्टइंडीज के अध्यक्ष रिकी स्केरिट दो साल के कार्यकाल के बाद फिर से चुनाव में चुने जाने की उम्मीद लगाये हैं, उन्होंने खुलासा किया कि कोविड-19 महामारी ने उन्हें खिलाड़ियों और स्टाफ का वेतन देने के लिये उधार लेने के लिये बाध्य कर दिया लेकिन उनके कार्यकाल में बोर्ड का कर्जा घटकर एक तिहाई हो गया है।

स्केरिट गुयाना क्रिकेट बोर्ड के सचिव आनंद सानासी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।

बोर्ड के वित्तीय हालात के बारे में बात करते हुए स्केरिट ने कहा कि जब से उन्होंने पदभार संभाला, तब से काफी सुधार हुआ है।

उन्होंने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ से कहा, ‘‘सबसे बड़ी समस्या थी कि हमने राशि मिलने से पहले ही भविष्य के खर्च के बारे में बात कर ली थी। हम उधार ली हुई राशि पर चल रहे थे। इसलिये हम पर करीब दो करोड़ डॉलर का कर्जा था। और हम उधार देने के लिये उधार ले रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app