पाक के अंतरिम कोच सकलैन ने कहा, टीम के प्रदर्शन की पूरी जिम्मेदारी लूंगा

By भाषा | Published: September 8, 2021 06:52 PM2021-09-08T18:52:14+5:302021-09-08T18:52:14+5:30

Pakistan's interim coach Saqlain said, I will take full responsibility for the performance of the team | पाक के अंतरिम कोच सकलैन ने कहा, टीम के प्रदर्शन की पूरी जिम्मेदारी लूंगा

पाक के अंतरिम कोच सकलैन ने कहा, टीम के प्रदर्शन की पूरी जिम्मेदारी लूंगा

googleNewsNext

कराची, आठ सितंबर यूएई में होने वाले टी20 विश्व कप से कुछ सप्ताह पहले मुख्य कोच मिसबाह उल हक और वकार यूनिस के अचानक इस्तीफा देने के बाद पाकिस्तान के अंतरिम मुख्य कोच नियुक्त किये गये सकलैन मुश्ताक ने बुधवार को कहा कि वह टीम के प्रदर्शन की पूरी जिम्मेदारी लेंगे।

पूर्व टेस्ट स्पिनर सकलैन अभी लाहौर में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के खेल केंद्र में मुख्य कोच है। उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के लिये अंतरिम मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। पूर्व आलराउंडर अब्दुल रज्जाक उनके साथ सहायक कोच होंगे।

इंग्लैंड में कोच के रूप में काम कर चुके तथा न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीमों के स्पिन सलाहकार रहे सकलैन ने कहा, ‘‘सच्चाई यह है कि मौजूदा खिलाड़ियों का समूह जिन्हें हम राष्ट्रीय टीम में या स्टैंडबाइ के रूप में देख रहे हैं, वे अभी देश में सर्वश्रेष्ठ हैं। और हमें आगे बढ़ना होगा। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘टीम अच्छा प्रदर्शन करे या नहीं, मैं पूरी जिम्मेदारी लूंगा। मैंने पाकिस्तान की वर्तमान टीम के खिलाड़ियों के साथ पहले भी काम किया है। कोच के रूप में प्रत्येक कार्य एक चुनौती होता है।’’

मिसबाह और वकार के अचानक इस्तीफा देने के बारे में सकलैन ने कहा कि वह इतना ही कह सकते हैं कि यह उनका निजी फैसला है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह जरूर कहूंगा कि जो भी कह रहा है कि वे अपनी जिम्मेदारियों से पीछे हट गये हैं तो ऐसा कहना सही नहीं है। उनके लिये ऐसे शब्दों का उपयोग नहीं किया जाना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app