पाकिस्तान पांच साल बाद बांग्लादेश का दौरा करेगा

By भाषा | Published: September 14, 2021 09:21 PM2021-09-14T21:21:47+5:302021-09-14T21:21:47+5:30

Pakistan to visit Bangladesh after five years | पाकिस्तान पांच साल बाद बांग्लादेश का दौरा करेगा

पाकिस्तान पांच साल बाद बांग्लादेश का दौरा करेगा

googleNewsNext

कराची, 14 सितंबर पाकिस्तान टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला खेलने के लिये नवंबर में पांच साल में पहली बार बांग्लादेश का दौरा करेगा।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मंगलवार को पुष्टि की कि पाकिस्तान इस वर्ष नवंबर-दिसंबर में होने वाले इस दौरे में दो टेस्ट और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगा। ये मैच ढाका और चटगांव में खेले जाएंगे।

पाकिस्तानी टीम यूएई में टी20 विश्व कप के समाप्त होने के तुरंत बाद बांग्लादेश रवाना हो जाएगी।

टी20 मैच 19, 20 और 22 नवंबर को ढाका में खेले जाएंगे। पहला टेस्ट मैच 25 से 30 नवंबर को चटगांव और दूसरा टेस्ट चार से आठ दिसंबर के बीच ढाका में खेला जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app