पाकिस्तान दक्षिण अफ्रीका दौरे पर अतिरिक्त टी20 खेलने पर राजी

By भाषा | Published: February 12, 2021 04:43 PM2021-02-12T16:43:33+5:302021-02-12T16:43:33+5:30

Pakistan agrees to play extra T20 on South Africa tour | पाकिस्तान दक्षिण अफ्रीका दौरे पर अतिरिक्त टी20 खेलने पर राजी

पाकिस्तान दक्षिण अफ्रीका दौरे पर अतिरिक्त टी20 खेलने पर राजी

googleNewsNext

इस्लामाबाद, 12 फरवरी पाकिस्तान क्रिकेट टीम अप्रैल में दक्षिण अफ्रीका के सीमित ओवरों की श्रृंखला के दौरे पर एक अतिरिक्त टी20 मैच खेलने के लिए तैयार हो गयी है।

प्रिटोरिया में दो अप्रैल को तीन मैचों की एकदिवयीय श्रृंखला के साथ शुरू होने वाले इस दौरे पर दोनों टीमों बीच अब चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे।

एकदिवसीय श्रृंखला का दूसरा मुकाबला चार और तीसरा सात अप्रैल को खेला जाएगा। एकदिवसीय श्रृंखला आईसीसी क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा है।

यह दौरा पिछले साल अक्टूबर में होना था लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसे निलंबित कर दिया गया था।

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के निदेशक ग्रीम स्मिथ ने शुक्रवार को कहा, ‘‘ सीमित ओवरों में पिछले कुछ वर्षों से पाकिस्तान सबसे खतरनाक टीमों में एक है। मुझे उम्मीद है कि वे दक्षिण अफ्रीका को कड़ी टक्कर देंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हम टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में चौथे मुकाबले को जोड़ने के हमारे अनुरोध पर सहमत होने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के आभारी हैं। यह हमारे लिए जरूरी अतिरिक्त अंतरराष्ट्रीय मैच प्रदान करेगा।’’

टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के मैचों को 10, 12, 14 और 16 अप्रैल को खेले जाएंगे।

दक्षिण अफ्रीका की टीम अभी पाकिस्तान के दौरे पर है। टेस्ट श्रृंखला के बाद दोनों टीमों के बीच फिलहाल टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला खेली जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app