टी20 विश्व कप फाइनल पर ऑनलाइन सट्टेबाजी का खुलासा, इंदौर में छह गिरफ्तार

By भाषा | Published: November 15, 2021 12:14 PM2021-11-15T12:14:07+5:302021-11-15T12:14:07+5:30

Online betting on T20 World Cup final exposed, six arrested in Indore | टी20 विश्व कप फाइनल पर ऑनलाइन सट्टेबाजी का खुलासा, इंदौर में छह गिरफ्तार

टी20 विश्व कप फाइनल पर ऑनलाइन सट्टेबाजी का खुलासा, इंदौर में छह गिरफ्तार

googleNewsNext

इंदौर (मध्यप्रदेश), 15 नवंबर ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को खेले गए टी20 विश्व कप फाइनल पर ऑनलाइन सट्टेबाजी का खुलासा करते हुए पुलिस ने इंदौर में छह लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अपराध निरोधक शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरुप्रसाद पाराशर ने बताया कि इन लोगों को मुखबिर की सूचना पर एयरोड्रम क्षेत्र के एक मकान से रविवार रात पकड़ा गया, जब वे टी20 विश्व कप फाइनल पर सट्टे के दांव बुक कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने सट्टेबाजों के कब्जे से एक लैपटॉप, 21 मोबाइल फोन, एक टीवी और अन्य उपकरणों के साथ सट्टे का हिसाब-किताब जब्त किया है।

पाराशर ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सार्वजनिक जुआ अधिनियम और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के संबद्ध प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर विस्तृत जांच की जा रही है।

दुबई के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को खेले गए खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराकर पहली बार टी20 विश्व कप जीत लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app