गेंद पर लार लगाने पर मैदानी अंपायर ने दी स्टोक्स को चेतावनी

By भाषा | Published: March 26, 2021 03:27 PM2021-03-26T15:27:44+5:302021-03-26T15:27:44+5:30

On-ball umpire warns Stokes about saliva on the ball | गेंद पर लार लगाने पर मैदानी अंपायर ने दी स्टोक्स को चेतावनी

गेंद पर लार लगाने पर मैदानी अंपायर ने दी स्टोक्स को चेतावनी

googleNewsNext

पुणे, 26 मार्च इंग्लैंड के हरफनमौलाा बेन स्टोक्स को भारत के खिलाफ शुक्रवार को दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच के दौरान गेंद पर लार लगाने के कारण मैदानी अंपायरों ने आधिकारिक चेतावनी दी ।

यह घटना चौथे ओवर की है जब स्टोक्स को गेंद पर लार लगाते देखा गया । मैदानी अंपायर नितिन मेनन और वीरेंदर शर्मा ने कप्तान जोस बटलर को चेताया । उन्होंने इसी ओवर में स्लिप में रीसे टॉपली की गेंद पर शिखर धवन का कैच भी लपका ।

कोरोना महामारी के बाद खेल बहाल होने पर आईसीसी ने गेंद पर लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है ।

स्टोक्स को दूसरी बार यह चेतावनी मिली है । उन्होंने अहमदाबाद में गुलाबी गेंद से खेले गए टेस्ट के दौरान भी गेंद पर लार लगाया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app