पाकिस्तान के खिलाफ तीन टी20 और दो टेस्ट मैचों की हरारे में मेजबानी करेगा जिम्बाब्वे

By भाषा | Published: March 28, 2021 07:00 PM2021-03-28T19:00:31+5:302021-03-28T19:00:31+5:30

Zimbabwe will host three T20 and two Test matches against Pakistan in Harare | पाकिस्तान के खिलाफ तीन टी20 और दो टेस्ट मैचों की हरारे में मेजबानी करेगा जिम्बाब्वे

पाकिस्तान के खिलाफ तीन टी20 और दो टेस्ट मैचों की हरारे में मेजबानी करेगा जिम्बाब्वे

googleNewsNext

इस्लामाबाद, 28 मार्च (एपी) जिम्बाब्वे कोरोना वायरस महामारी के बाद पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस साल अप्रैल-मई में हरारे में पाकिस्तान की मेजबानी करेगा।

पाकिस्तान के खिलाफ जिम्बाब्वे की टीम हरारे में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और दो टेस्ट मैच खेलेगी।

दोनों देशों के बीच टी20 श्रृंखला को 21 से 25 अप्रैल के बीच खेला जाएगा जबकि टेस्ट मैचों को 29 अप्रैल से तीन मई और सात से 11 मई तक खेला जाएगा।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से रविवार को जारी बयान के मुताबिक टीम दक्षिण अफ्रीका का दौरा पूरा कर 17 अप्रैल को जिम्बाब्वे के लिए रवाना होगी।

जिम्बाब्वे ने पिछले साल जनवरी में दो टेस्ट मैचों के लिए श्रीलंका की मेजबानी की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app