आईसीसी सालाना बैठक में जिम्बाब्वे क्रिकेट पर लग सकता है बैन, जानिए वजह

Zimbabwe Cricket: जिम्बाब्वे क्रिकेट के लिए मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है, आईसीसी की सोमवार से शुरू होने वाली सालाना बैठक में लग सकता है कड़ा जुर्माना

By भाषा | Updated: July 14, 2019 16:57 IST

Open in App

लंदन, 14 जुलाई: आईसीसी की सोमवार से शुरू होने वाली सालाना बैठक में जिम्बाब्वे क्रिकेट पर सुशासन के सिद्धांतों का पालन नहीं करने के लिये कड़ा जुर्माना लगाने का निर्णय लिया जा सकता है जबकि इस दौरान निजी टी20 लीग में भाग लेने के संबंध में गैर अनुबंधित खिलाड़ियों को अनापत्ति पत्र प्रदान करने के मुद्दा भी एजेंडे का हिस्सा होगा।

आईसीसी का सालाना सम्मेलन यहां मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की बैठक के साथ शुरू होगा जिसमें जिम्बाब्वे की सदस्यता पर भी चर्चा होगी क्योंकि देश के क्रिकेट में सरकारी हस्तक्षेप काफी बढ़ गया है। हाल में सरकार के खेल एवं मनोरंजन आयोग ने जिम्बाब्वे क्रिकेट को संवैधानिक नियमों का उल्लघंन करने के लिये निलंबित कर दिया था। जिम्बाब्वे को टेस्ट क्रिकेट के टीयर दो में रेलीगेट कर दिया गया है, इस समय देश आयरलैंड से द्विपक्षीय सीरीज खेल रहा है।

उसके अगले साल जनवरी में संक्षिप्त श्रृंखला के लिये भारत की यात्रा करने की उम्मीद है। ऐसा भी पता चला है कि टूर्नामेंट को मंजूरी देने और खिलाड़ियों को रिलीज करने के लिये काम करने वाला कार्यकारी ग्रुप ऐसा भी प्रस्ताव दे सकता है कि जो खिलाड़ी अब केंद्रीय अनुबंधित नहीं हों और राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने की दौड़ से बाहर हो गये हों, उन्हें निजी टी20 लीग में खेलने के लिये अनापत्ति पत्र दे दिया जाये।

टॅग्स :ज़िम्बाब्वेआईसीसी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या