जिम्बाब्वे ने बांग्लादेश को हराकर श्रृंखला बराबर की

By भाषा | Updated: July 23, 2021 22:33 IST2021-07-23T22:33:32+5:302021-07-23T22:33:32+5:30

Zimbabwe beat Bangladesh to level the series | जिम्बाब्वे ने बांग्लादेश को हराकर श्रृंखला बराबर की

जिम्बाब्वे ने बांग्लादेश को हराकर श्रृंखला बराबर की

हरारे, 23 जुलाई (एपी) जिम्बाब्वे ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 23 रन से जीत दर्ज करके बांग्लादेश की तीनों प्रारूपों में मिलकर क्लीन स्वीप करने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 166 रन बनाये और इसके बाद बांग्लादेश को 19.5 ओवर में 143 रन पर आउट करके श्रृंखला 1-1 से बराबर की। तीसरा और निर्णायक मैच इसी मैदान पर रविवार को खेला जाएगा।

बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को एकमात्र टेस्ट मैच में 220 रन से हराया था और फिर वनडे श्रृंखला 3-0 से जीती थी।

जिम्बाब्वे के सलामी बल्लेबाज वेस्ली मेदेवर ने 57 गेंदों पर पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 73 रन बनाये जबकि छठे नंबर के बल्लेबाज रियान बर्ल ने 19 गेंदों पर नाबाद 34 रन की पारी खेली। बांग्लादेश की तरफ से बायें हाथ के तेज गेंदबाज शोरिफुल इस्लाम ने 33 रन देकर तीन विकेट लिये।

जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजराबानी (21 रन देकर दो) ने शुरू में ही बांग्लादेश को झटके दिये। इसके बाद भी विकेट गिरते रहे। अफीफ हुसैन (24) और शमीम हुसैन (29) ही कुछ योगदान दे पाये।

बायें हाथ के स्पिनर वेलिंगटन मसकाद्जा ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 20 रन देकर तीन विकेट लिये। तेज गेंदबाज ल्यूक जोंगवे ने भी तीन विकेट हासिल किये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app