भारत में अस्पतालों में 1,000 बिस्तर लगाएगा युवराज सिंह का फाउंडेशन

By भाषा | Updated: June 1, 2021 23:15 IST2021-06-01T23:15:28+5:302021-06-01T23:15:28+5:30

Yuvraj Singh's foundation to set up 1,000 beds in hospitals in India | भारत में अस्पतालों में 1,000 बिस्तर लगाएगा युवराज सिंह का फाउंडेशन

भारत में अस्पतालों में 1,000 बिस्तर लगाएगा युवराज सिंह का फाउंडेशन

नयी दिल्ली, एक जून पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाडी़ युवराज सिंह के फाउंडेशन यूवीकैन ने मंगलवार को घोषणा की कि वह भारत में कोविड-19 के मरीजों की देखभाल के लिए विभिन्न अस्पतालों में 1,000 बिस्तर लगाएगा।

यूवीकैन ने कहा वनडिजिटल इंटरटेनमेंट के साथ साझेदारी में यह पहल शुरू की जायेगी। इसका उद्देश्य ऑक्सीजन की सुविधा से लैस बिस्तरों, वेंटिलेटर एवं बाईपीएपी मशीनों और कोविड-19 मरीजों की सघन देखभाल के लिए जरूरी दूसरे आवश्यक चिकित्सीय उपकरणों की स्थापना के साथ सरकारी, सेना के, स्वायत्त और धर्मार्थ सेवा अस्पतालों की क्षमता को मजबूत करना है।

युवराज ने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर विध्वंसक रही है।

उन्होंने एक बयान में कहा, "हम सबने अपने प्रियजनों को खोया है और अनगिनत लोगों को ऑक्सीजन, आईसीयू बेड और दूसरे जरूरी देखभाल वाली सुविधाओं के लिए संघर्ष करते देखा है। मैं भी इससे काफी प्रभावित हुआ और मुझे लगा कि हमें अथक प्रयास कर रहे अपने स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं एवं साथ ही केंद्र तथा राज्य सरकारों की मदद के लिए आगे आना चाहिए।"

यूवीकैन ने दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, राजस्थान, तेलंगाना, कर्नाटक और मध्य प्रदेश के अस्पतालों में बिस्तरें लगाना शुरू कर दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app