यूसुफ पठान ने हैदराबाद में क्रिकेट अकादमी शुरू की

By भाषा | Updated: February 23, 2021 18:51 IST

Open in App

हैदराबाद, 23 फरवरी पूर्व भारतीय आलराउंडर यूसुफ पठान ने मंगलवार को यहां क्रिकेट अकादमी आफ पठांस (सीएपी) के 26वें केंद्र का उद्घाटन किया जिसका लक्ष्य शहर के उभरते हुए क्रिकेटरों को विश्व स्तरीय कोचिंग मुहैया कराना है।

सीएपी की विज्ञप्ति के अनुसार इस मौके पर यूसुफ ने ट्रेनी खिलाड़ियों से बात की और हैदराबाद में क्रिकेट खेलने का अपना अनुभव साझा किया।

सीएपी के निदेशक यूसुफ ने कहा, ‘‘क्रिकेट अकादमी आफ पठांस का लक्ष्य विश्व स्तरीय क्रिकेट कोचिंग और सर्वश्रेष्ठ संभव बुनियादी ढांचा मुहैया कराना है जिससे कि देश के उभरते हुए क्रिकेटरों की मदद की जा सके।’’

सीएपी के प्रबंध निदेशक हरमीत वासुदेव ने कहा कि उनकी योजना साल के अंत तक 25 और शहरों में अकादमी शुरू करने की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या