टी20 विश्व कप 2022 तक पाकिस्तान के बल्लेबाजी कोच बने यूनिस

By भाषा | Updated: November 12, 2020 15:18 IST2020-11-12T15:18:32+5:302020-11-12T15:18:32+5:30

Younis becomes Pakistan's batting coach till T20 World Cup 2022 | टी20 विश्व कप 2022 तक पाकिस्तान के बल्लेबाजी कोच बने यूनिस

टी20 विश्व कप 2022 तक पाकिस्तान के बल्लेबाजी कोच बने यूनिस

कराची, 12 नवंबर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बल्लेबाजी कोच यूनिस खान का करार आस्ट्रेलिया में 2022 में होने वाले टी20 विश्व कप तक बढा दिया है।

पीसीबी ने कहा कि इंग्लैंड दौरे पर यूनिस की भूमिका के बारे में उन्हें पॉजिटिव प्रतिक्रिया मिली है ।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी वसीम खान ने कहा ,‘‘ मुझे खुशी है कि अगले दो साल यूनिस और बल्लेबाजी कोच रहेंगे ।इंग्लैंड दौरे पर उनके योगदान को लेकर अच्छा फीडबैक मिला है।’’

यूनिस टी20 विश्व कप 2009 जीतने वाली पाकिस्तानी टीम के कप्तान थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app