नस्लीय विवाद के बाद यार्कशर के पूरे कोचिंग स्टाफ ने इस्तीफा दिया

By भाषा | Updated: December 3, 2021 20:27 IST2021-12-03T20:27:04+5:302021-12-03T20:27:04+5:30

Yorkshire's entire coaching staff resigns after racial controversy | नस्लीय विवाद के बाद यार्कशर के पूरे कोचिंग स्टाफ ने इस्तीफा दिया

नस्लीय विवाद के बाद यार्कशर के पूरे कोचिंग स्टाफ ने इस्तीफा दिया

लंदन, तीन दिसंबर क्रिकेट निदेशक मार्टिन मॉक्सन और मुख्य कोच एंड्रयू गेल सहित यार्कशर के पूरे कोचिंग स्टाफ ने अजीम रफीक के नस्लीय भेदभाव के आरोपों के बाद अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है।

मॉक्सन ने तनाव संबंधी बीमारी के कारण अपना पद छोड़ा है जबकि गेल 11 साल पहले किये गये एक ट्वीट की सुनवाई लंबित होने के कारण नौ नवंबर से निलंबित चल रहे हैं।

यार्कशर ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा, ‘‘हम पुष्टि कर सकते हैं कि क्रिकेट निदेशक मार्टिन मॉक्सन और सीनियर टीम के कोच एंड्रयू गेल सहित कोचिंग टीम के सभी सदस्यों ने आज क्लब छोड़ दिया है।’’

रफीक ने क्लब पर संस्थानिक नस्लवाद का आरोप लगाया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app