यार्कशर के चेयरमैन हटन ने रफीक नस्लवाद मामले पर इस्तीफा दिया

By भाषा | Updated: November 5, 2021 14:55 IST

Open in App

लंदन, पांच नवंबर (एपी) यार्कशर के चेयरमैन रोजर हटन ने पूर्व खिलाड़ी अजीम रफीक के इंग्लिश काउंटी क्लब के खिलाफ नस्लवाद के आरोपों के विवाद पर अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

हटन ने अपने फैसले के लिये क्लब के इस मामले में माफी मांगने से इनकार करने और इन दावों को स्वीकार करने की अनिच्छा का हवाला दिया।

हटन ने शुक्रवार को कहा, ‘‘आज मैं तुरंत प्रभाव से यार्कशर काउंटी क्रिकेट क्लब के चेयरमैन पद से इस्तीफा देने की घोषणा करता हूं। ’’

हटन 2020 में यार्कशर बोर्ड से जुड़े थे। उन्होंने कहा, ‘‘क्लब का सीनियर प्रबंधन और बोर्ड के कार्यकारी सदस्यों ने माफी मांगने और नस्लवाद की बात स्वीकारने की लगातार अनिच्छा दिखायी है। क्लब में बिताये गये मेरे समय में मैंने अनुभव किया कि इसमें ऐसी संस्कृति है जो बदलाव या चुनौती स्वीकार करने से इनकार करती है। ’’

हटन के क्लब से जुड़ने से दो साल पहले रफीक ने हेडिंग्ले में अपना दूसरा करार खत्म किया था। उन्होंने कहा कि वह कभी भी इस खिलाड़ी से नहीं मिले।

गुरूवार को यार्कशर को नस्लवाद मामले का निपटारा करने में असफल होने पर सजा के तौर पर अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी से निलंबित कर दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या