डब्ल्यूटीसी विजेताओं को पुरस्कार में 16 लाख डॉलर और टेस्ट गदा मिलेगा: आईसीसी

By भाषा | Updated: June 14, 2021 19:09 IST2021-06-14T19:09:22+5:302021-06-14T19:09:22+5:30

WTC winners will receive $1.6 million in prize money and Test mace: ICC | डब्ल्यूटीसी विजेताओं को पुरस्कार में 16 लाख डॉलर और टेस्ट गदा मिलेगा: आईसीसी

डब्ल्यूटीसी विजेताओं को पुरस्कार में 16 लाख डॉलर और टेस्ट गदा मिलेगा: आईसीसी

दुबई, 14 जून अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने सोमवार को कहा कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच आगामी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल को जीतने वाली टीम को टेस्ट चैंपियनशिप गदा के साथ 16 लाख डॉलर (लगभग 11.72 करोड़ रुपये) की पुरस्कार राशि मिलेगी।

भारत और न्यूजीलैंड की टीमें 18 जून को साउथम्प्टन में इस प्रतिष्ठित खिताब के लिए भिड़ेंगी

आईसीसी से जारी बयान के मुताबिक, ‘‘ भारत और न्यूजीलैंड के बीच बहुप्रतीक्षित आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के विजेता को आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप गदा के साथ 16 लाख डॉलर पुरस्कार के तौर पर मिलेगा। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘ लगभग दो साल के चक्र में खेले गये इस चैम्पियनशिप के फाइनल में हारने वाली टीम को नौ-टीम प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रहने के लिए आठ लाख डॉलर (लगभग 5.86 करोड़ रूपये) मिलेंगे। इस प्रतियोगिता से टेस्ट क्रिकेट का महत्व बढ़ा है और खेल के सबसे लंबे प्रारूप में पहले आधिकारिक विश्व चैंपियन का ताज पहनाया जाएगा।’’

आईसीसी ने कहा कि नौ प्रतिस्पर्धी देशों में तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 4.5 लाख डॉलर (लगभग 3.3 करोड़ रुपये) का चेक मिलेगा, जबकि चौथे स्थान पर रहने वाली टीम के लिए पुरस्कार राशि 3.5 लाख डॉलर (लगभग 2.5 करोड़ रुपये) होगी।

उन्होंने कहा, ‘‘ पांचवें स्थान पर रहने वाली टीम को दो लाख डॉलर (लगभग 1.46 करोड़ रुपये) जबकि बाकी बचे चारों टीमों को एक-एक लाख डॉलर (लगभग 73 लाख रुपये) दिये जाऐंगे।

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पहले आयोजन में नौ टीमों ने लगभग दो साल के चक्र में टेस्ट क्रिकेट खेला, जिसने खेल के इस प्रारूप का महत्व बढने में मदद की।

खेल के सबसे लंबे प्रारूप के शुरूआती विश्व चैंपियन खिताब जीतने वाली टीम को वही टेस्ट गदा मिलेगी, जो पहले आईसीसी पुरुष टेस्ट टीम रैंकिंग में शीर्ष पर रहने वाली टीमों को दी जाती थी।

विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘ अगर फाइनल ड्रॉ या टाई में समाप्त होता है, तो फाइनल खेलने वाली टीमों में पहले और दूसरे स्थान के लिए जारी पुरस्कार राशि को विभाजित कर दिया जाएगा और चैंपियन बने रहने के दौरान दोनों टीमें गदा साझा करेंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app