WPL 2023 : स्मृति मंधाना के सामने होंगी मेग लैनिंग, दूसरा मैच यूपी वॉरियर्स और गुजरात जाएंट्स के बीच, जानिए DC, RCB, UPW, GG की संभावित प्लेइंग 11

महिला प्रीमियर लीग में आज का दिन और धमाकेदार होने वाला है। पहले मैच में दोपहर साढ़े तीन बजे से दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा। दूसरे मुकाबले की बात करें तो यूपी वॉरियर्स का सामना गुजरात जाएंट्स से होगा।

By शिवेंद्र राय | Published: March 5, 2023 02:00 PM2023-03-05T14:00:39+5:302023-03-05T14:02:24+5:30

WPL Meg Lanning in front of Smriti Mandhana Know the possible playing 11 of DC, RCB, UPW, GG | WPL 2023 : स्मृति मंधाना के सामने होंगी मेग लैनिंग, दूसरा मैच यूपी वॉरियर्स और गुजरात जाएंट्स के बीच, जानिए DC, RCB, UPW, GG की संभावित प्लेइंग 11

पहला मैच साढ़े तीन बजे से आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के बीच

googleNewsNext
Highlightsमहिला आइपीएल में आज दो मुकाबलेपहला मैच साढ़े तीन बजे से आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के बीचदूसरा मैच साढ़े सात बजे से यूपी वॉरियर्स और गुजरात जाएंट्स के बीच

नई दिल्ली: 4 मार्च को महिला प्रीमियर लीग (WPL) का धमाकेदार आगाज हुआ। पहले मैच में कप्तान हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व वाली मुंबई इंडियंस ने गुजरात जाएंट्स को 143 रन से हराया। हरमनप्रीत कौर ने 30 गेंदों में 14 चौके की मदद से 65 रन बनाए। मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 207 रन बनाए। जवाब में गुजरात जाएंट्स 15.1 ओवर में  64 रन पर ही सिमट गई। 

अब महिला प्रीमियर लीग में आज का दिन और धमाकेदार होने वाला है। दरअसल आज दो मैच खेले जाएंगे। पहले मैच में दोपहर साढ़े तीन बजे से दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा। दिल्ली की कमान जहां ऑस्ट्रेलिया की विश्वविजेता कप्तान मेग लैनिंग के हाथों में होगी वहीं  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कमान स्मृति मंधाना संभालेंगी। 

आरसीबी को अपनी कप्तान स्मृति मंधाना से जहां एक धमाकेदार पारी की उम्मीद होगी वहीं  मेग लैनिंग के पास अब विश्वकप के बाद दिल्ली को खिताब जिताने की जिम्मेदारी है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और  दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजियां पुरुष आईपीएल में भी अब तक एक भी खिताब नहीं जीत पाई हैं। ऐसे में दोनों कप्तानों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 कुछ ऐसी हो सकती है।

 दिल्ली कैपिटल्स - शेफाली वर्मा, जसिया अख्तर, जेमिमा रॉड्रिग्स, मेग लैनिंग (कप्तान), मारिजाने कैप, एल हैरिस, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), जेस जोनासेन, राधा यादव, शिखा पांडे, पूनम यादव

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, एलिसे पेरी, हीथर नाइट, दिशा कासत, ऋचा घोष (विकेटकीपर), कनिका आहूजा, मेगन शुट्ट, प्रीति बोसर, रेणुका ठाकुर, कोमल जंजाड़

आज के दूसरे मुकाबले की बात करें तो यूपी वॉरियर्स का सामना गुजरात जाएंट्स से होगा। गुजरात जाएंट्स का ये दूसरा मुकाबला है। पहले मैच में मुंबई इंडियंस से करारी हार के बाद टीम वापसी की पूरी कोशिश करेगी वहीं यूपी वॉरियर्स जीत से आगाज करना चाहेगी। यूपी की कप्तानी एलिसा हीली के हाथ में है जबकि गुजरात की कप्तान  बेथ मूनी हैं। यानी कि ऑस्ट्रेलिया की दो खिलाड़ी भारतीय टीमों की कप्तानी करते हुए आमने सामने होंगी। दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 कुछ ऐसी हो सकती है।

यूपी वॉरियर्स- एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), किरण नवगिरे, देविका वैद्य, दीप्ति शर्मा, श्वेता सहरावत, सोफी एक्लेस्टोन, ताहिला मैक्ग्रा, राजेश्वरी गायकवाड़, ग्रेस हैरिस, पार्शवी चोपड़ा, अंजलि सरवानी

गुजरात जाएंट्स- बेथ मूनी (विकेटकीपर/कप्तान), दयालन हेमलता, एश्ले गार्डनर, हरलीन देओल, एनाबेल सदरलैंड, सुषमा वर्मा, स्नेह राणा, जॉर्जिया वेयरहम, मानसी जोशी, मोनिका पटेल, तनुजा कंवर

Open in app