विश्व कप विजेता कप्तान कीर्ति आजाद ने दिल्ली के चयनकर्ता पद के लिए आवेदन किया

By भाषा | Updated: December 14, 2020 18:48 IST2020-12-14T18:48:29+5:302020-12-14T18:48:29+5:30

World Cup winning captain Kirti Azad applied for the post of Delhi selector | विश्व कप विजेता कप्तान कीर्ति आजाद ने दिल्ली के चयनकर्ता पद के लिए आवेदन किया

विश्व कप विजेता कप्तान कीर्ति आजाद ने दिल्ली के चयनकर्ता पद के लिए आवेदन किया

नयी दिल्ली, 14 दिसंबर भारत की विश्व कप जीतने वाली टीम (1983) के सदस्य रहे कीर्ति आजाद ने पूर्व दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी के ‘निवेदन’ पर दिल्ली क्रिकेट टीम (डीडीसीएस) के चयनकर्ता पद के लिए आवेदन किया है।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने हाल ही में राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के लिए ऊपरी आयु सीमा 60 वर्ष कर दी थी लेकिन यह देखना होगा कि दिल्ली एंव जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के लिए क्या कोई अलग मानदंड हैं।

आजाद ने इस बात की पुष्टि की कि उन्होंने अपना आवेदन राज्य की तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) को भेजा है, जिसके प्रमुख भारत और दिल्ली के पूर्व खिलाड़ी अतुल वासन हैं।

उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ हां, मैंने चयनकर्ता के पद के लिए आवेदन किया है। जब मैं 2000 के दशक की शुरुआत में राष्ट्रीय चयनकर्ता था, तब मैंने गौतम गंभीर, शिखर धवन को भारतीय टीम में शामिल किया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे मेरे ‘कप्तान’ बिशन सिंह बेदी और बहुत सारे क्रिकेट प्रशंसकों ने इस बारे में पूछा था कि क्या मैं दिल्ली क्रिकेट के गौरव के दिनों को वापस ला सकता हूं। ’’

पहले भारतीय जनता पार्टी में रहे आजाद अब कांग्रेस से जुड़े हुए हैं। जब अरुण जेटली डीडीसीए के अध्यक्ष थे तब आजाद के उनके साथ मतभेद थे।

आजाद हालांकि यह नहीं मानते कि नए अध्यक्ष रोहन जेटली के साथ काम करने में उन्हें कोई परेशानी होगी। रोहन भाजपा के पूर्व दिग्गज अरूण जेटली के बेटे है।

भारत के लिए सात टेस्ट और 25 एकदिवसीय खेलने वाले 61 साल के इस पूर्व खिलाड़ी ने कहा, ‘‘ जेटली के साथ मेरा कोई बड़ा विवाद नहीं था। हां, हम कुछ मुद्दों पर सहमत नहीं हो सकते थे और मैं उसे लेकर काफी मुखर था। जहां तक ​​रोहन की बात है, मैं उसे बेटे की तरह मानता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ रोहन एक युवा है और उसके पास नए विचार हैं। मैं पुराने गड़े मुद्दों को खोदने में विश्वास नहीं करता। आइए, दिल्ली क्रिकेट की बेहतरी के लिए मिलकर काम करें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app