World Cup के नॉकआउट मुकाबलों में फेल रहे विराट कोहली, 6 मुकाबलों में बना सके महज 73 रन

World Cup 2019: कोहली ने विश्व कप के 6 नॉकआउट मुकाबलों में 12.16 के औसत से महज 73 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट महज 56.15 का रहा है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: July 10, 2019 17:05 IST

Open in App

विश्व कप-2019 में 10 जुलाई को टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली 6 गेंदों में महज 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। विश्व कप के नॉकआउट मुकाबलों में अगर विराट कोहली के प्रदर्शन पर नजर डालें, तो वो बेहद खराब रहा है।

कोहली ने विश्व कप के 6 नॉकआउट मुकाबलों में 12.16 के औसत से महज 73 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट महज 56.15 का रहा है। बड़े-बड़े विश्व रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले कोहली का अहम मुकाबलों में इस कदर फेल होना फैंस का दिल तोड़ रहा है।

विश्व कप के नॉकआउट मुकाबलों में विराट कोहली:24(33)9(21)35(49)3(8)1(13)1(6)

प्रदर्शन पर एक नजर: विराट कोहली 77 टेस्ट की 131 पारियों में 8 बार नाबाद रहते 6613 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 25 शतक, 20 अर्धशतक और 6 दोहरे शतक जड़े हैं। बात अगर 236 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 38 बार नाबाद रहते हुए विराट 11286 रन बना चुके हैं। एकदिवसीय मैचों में कोहली 41 सेंचुरी और 54 फिफ्टी लगा चुके हैं। वहीं टी20 अंतर्राष्ट्रीय में कोहली 67 मुकाबलों में 20 अर्धशतक की मदद से 2263 रन बना चुके हैं।

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपभारतीय क्रिकेट टीमन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमभारत vs न्यूजीलैंडविराट कोहली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या