World Cup 2019: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों ने इन टीमों को बताया 'छुपा रुस्तम', बिगाड़ सकती हैं दूसरों का समीकरण

पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने ‘ब्लैक कैप्स’ को जीत का दावेदार बताया। उन्होंने यह भी कहा कि अपना दूसरा विश्व कप खेल रही अफगानिस्तान की टीम में शानदार क्रिकेट खेलेगी।

By भाषा | Published: May 28, 2019 03:32 PM2019-05-28T15:32:45+5:302019-05-28T15:32:45+5:30

World Cup 2019: Allan Border, Brett Lee reveal dark horses of World Cup 2019 | World Cup 2019: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों ने इन टीमों को बताया 'छुपा रुस्तम', बिगाड़ सकती हैं दूसरों का समीकरण

World Cup 2019: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों ने इन टीमों को बताया 'छुपा रुस्तम', बिगाड़ सकती हैं दूसरों का समीकरण

googleNewsNext

मेजबान इंग्लैंड और भारत को 30 मई से शुरू हो रहे क्रिकेट विश्व कप में जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है लेकिन एलन बॉर्डर और ब्रेट ली जैसे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गजों का मानना है कि पिछली बार का उपविजेता न्यूजीलैंड और दो बार की चैम्पियन वेस्टइंडीज की टीम टूर्नामेंट में छुपा रूस्तम हो सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया को 1987 में विश्व चैम्पियन बनाने वाले पूर्व कप्तान बॉर्डर ने कहा, ‘‘जब मैं वेस्टइंडीज की टीम को देखता हूं तो वह काफी खतरनाक टीम है। अगर उनकी टीम ने लय हासिल कर ली तो वे बहुत खतरनाक हो जाएंगे। मुझे पता है मैच जितना छोटा होता है, वे उतने खतरनाक होते जाते है, लेकिन मुझे लगता है इंग्लैंड में हालात उनके मुताबिक होता है।’’

पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने इस बीच ‘ब्लैक कैप्स’ को जीत का दावेदार बताया। उन्होंने यह भी कहा कि अपना दूसरा विश्व कप खेल रही अफगानिस्तान की टीम में शानदार क्रिकेट खेलेगी। ली ने कहा, ‘‘न्यूजीलैंड छुपा रूस्तम होगा लेकिन अफगानिस्तान की टीम भी अच्छा क्रिकेट खेलेगी। उनकी (अफगानिस्तान) बल्लेबाजी मजबूत नहीं है लेकिन गेंदबाजी कमाल की है।’’

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला एंड्रयू साइमंड्स ने भी कैरेबियाई टीम को प्रबल दावेदार करार देते हुए कहा कि इंग्लैंड के मैदान ‘यूनिवर्सल बॉस’ क्रिस गेल जैसे बड़े शॉट खेलने वाले बल्लेबाजों के अनुकूल है। उन्होंने कहा, ‘‘वेस्टइंडीज, मुझे लगता कि उनकी टीम का आत्मविश्वास थोड़ा बढ़ा हुआ है। हाल के दिनों में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। क्रिस गेल भी जीत के साथ करियर खत्म करना चाहेंगे। उनकी बल्लेबाजी इन मैदानों के अनुकूल है। मेरे लिये वे छुपा रुस्तम है।’’

Open in app