महिला टेस्ट : बारिश ने लंच के बाद डाला व्यवधान

By भाषा | Updated: June 18, 2021 20:29 IST2021-06-18T20:29:19+5:302021-06-18T20:29:19+5:30

Women's Test: Rain interrupts after lunch | महिला टेस्ट : बारिश ने लंच के बाद डाला व्यवधान

महिला टेस्ट : बारिश ने लंच के बाद डाला व्यवधान

ब्रिस्टल, 18 जून बारिश के कारण भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीमों के बीच एकमात्र टेस्ट के तीसरे दिन यहां दूसरे सत्र का खेल रोकना पड़ा।

भारत ने फॉलोऑन मिलने के बाद लंच के बाद दूसरी पारी में एक विकेट पर 57 रन बना लिये थे। यह विलंब चाय ब्रेक से करीब 30 मिनट पहले हुआ। भारतीय टीम अब भी 108 रन से पीछे है और उसके नौ विकेट बाकी हैं।

पदार्पण कर रही शेफाली वर्मा 53 गेंद में 10 चौके से 46 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं जबकि दीप्ति शर्मा एक रन बनाकर दूसरे छोर पर हैं।

दूसरे सत्र के शुरू होने के समय भी बारिश ने खलल डाला था तब करीब 30 मिनट तक खेल रूका रहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app