महिला दिन-रात्रि टेस्ट: भारत ने पहली पारी आठ विकेट पर 377 रन पर घोषित की

By भाषा | Published: October 2, 2021 01:26 PM2021-10-02T13:26:25+5:302021-10-02T13:26:25+5:30

Women's Day-Night Test: India declare first innings at 377 for eight | महिला दिन-रात्रि टेस्ट: भारत ने पहली पारी आठ विकेट पर 377 रन पर घोषित की

महिला दिन-रात्रि टेस्ट: भारत ने पहली पारी आठ विकेट पर 377 रन पर घोषित की

googleNewsNext

गोल्ड कोस्ट, दो अक्टूबर भारत ने वर्षा से प्रभावित एकमात्र दिन-रात्रि महिला क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को यहां पहली पारी आठ विकेट पर 377 रन बनाकर घोषित की।

दीप्ति शर्मा के 167 गेंद में 66 रन बनाकर आउट होने के कुछ देर बाद भारत ने पारी घोषित की।

दीप्ति ने अपनी पारी में आठ चौके जड़े। वह डिनर ब्रेक के बाद आउट हुई। इससे पहले स्मृति मंधाना ने भी 127 रन की पारी खेली।

आस्ट्रेलिया की ओर से सोफी मोलिन्यु, एलिस पैरी और स्टेला कैंपबेल ने दो-दो विकेट चटकाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app