इकाना स्टेडियम में भिड़ेंगी भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीमें

By भाषा | Updated: February 23, 2021 21:12 IST

Open in App

लखनऊ, 23 फरवरी भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीमों के बीच पांच वनडे और तीन टी-20 मुकाबले लखनऊ स्थित अटल बिहारी वाजपेई इकाना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जाएंगे।

उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के सचिव युद्धवीर सिंह ने मंगलवार को बताया कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीमों के बीच खेले जाने वाले पांच वनडे और तीन टी-20 मुकाबलों की मेजबानी इकाना स्टेडियम को सौंपी है।

उन्होंने बताया कि दोनों टीमें 25 फरवरी को लखनऊ पहुंचेंगी। एकदिवसीय मुकाबलों की श्रंखला सात मार्च को शुरू होगी, जबकि टी-20 मुकाबलों की शुरुआत 20 मार्च से होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या