महिलाओं की चैलेंजर ट्राफी चार दिसंबर से विजयवाड़ा में, स्टार खिलाड़ियों को आराम

By भाषा | Updated: November 27, 2021 16:44 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 27 नवंबर भारतीय महिला क्रिकेट की स्टार खिलाड़ियों जैसे शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना को शनिवार को चैलेंजर ट्राफी के लिये आराम दिया गया है जो चार दिसंबर से भारत ए और भारत बी की भिड़ंत के साथ शुरू होगी।

चार टीम के टूर्नामेंट के सभी मैच विजयवाड़ा में खेले जायेंगे जो नौ दिसंबर को समाप्त होगा।

भारत ए की अगुआई स्नेह राणा और भारत बी की अगुआई तानिया भाटिया करेंगी।

भारत सी की कप्तान शिखा पांडे होंगी जबकि भारत डी का नेतृत्व पूजा वस्त्राकर करेंगी।

भारत सी और भारत डी टीम के बीच पहला मैच भी चार दिसंबर को ही होगा।

मंधाना और शेफाली के अलावा अन्य स्टार खिलाड़ियों में हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स भी इस टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगी।

ये सभी खिलाड़ी आस्ट्रेलिया में महिला बिग बैश लीग में खेली थीं।

भारत डी की टीम में 13 खिलाड़ी हैं जबकि अन्य तीन टीम में 15-15 खिलाड़ियों को चुना गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या