Women's Asia Cup 2022: यूएई के खिलाफ 104 रनों से जीता भारत, जेमिमा रोड्रिग्ज ने 45 गेंदों में खेली 75 रनों की नाबाद पारी

भारत ने 5 विकेट खोकर 178 रनों का स्कोर खड़ा किया और विपक्षी टीम को जीत के लिए 179 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में यूएई की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 74 रन ही बना सकी। 

By रुस्तम राणा | Published: October 4, 2022 05:06 PM2022-10-04T17:06:04+5:302022-10-04T19:24:57+5:30

Women's Asia Cup 2022 India beats United Arab Emirates by 104 runs | Women's Asia Cup 2022: यूएई के खिलाफ 104 रनों से जीता भारत, जेमिमा रोड्रिग्ज ने 45 गेंदों में खेली 75 रनों की नाबाद पारी

Women's Asia Cup 2022: यूएई के खिलाफ 104 रनों से जीता भारत, जेमिमा रोड्रिग्ज ने 45 गेंदों में खेली 75 रनों की नाबाद पारी

googleNewsNext
Highlights दीप्ति शर्मा (64) और जेमिमा रोड्रिग्ज (75 नाबाद) ने खेली कमाल की पारी भारत ने (178/5) विपक्षी टीम को जीत के लिए दिया था 179 रनों का लक्ष्ययूएई की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 74 रन ही बना सकी

Women's Asia Cup 2022: महिला एशिया कप 2022 के आठवें मैच में भारतीय टीम ने यूएई को 104 रनों से बड़ी मात दी है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। भारत ने 5 विकेट खोकर 178 रनों का स्कोर खड़ा किया और विपक्षी टीम को जीत के लिए 179 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में यूएई की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 74 रन ही बना सकी। 

भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा (64) और जेमिमा रोड्रिग्ज (75 नाबाद) ने खेली कमाल की पारी

भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा और जेमिमा रोड्रिग्ज ने कमाल की पारी खेली। भारत के 19 रन पर तीन विकेट गिर जाने के बाद जेमिमा रोड्रिग्ज और दीप्ति शर्मा ने पारी को संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 129 रन की साझेदारी की। शर्मा ने 49 गेंदों का सामना करते हुए 64 रनों की साझेदारी की। अपनी पारी में उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के भी लगाए। जबकि रोड्रिग्ज ने अपने बल्ले से आतिशबाजी की। 

उन्होंने मात्र 45 गेंदों का सामना करते हुए 75 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने पारी में 11 चौके लगाए। उम्दा खेल के प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। पूजा वस्त्राकर ने 13 और किरण नवगिरे ने नाबाद 10 रनों का योगदान दिया। वहीं यूएई की गेंदबाज कप्तान मुगल, माहिका गौर, ईशा और कोटे को एक-एक विकेट मिला। 

भारतीय गेंदबाजों के आगे बेबस नजर आई यूएई

वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई टीम भारतीय गेंदबाजों के आगे बेबस नजर आई। भारतीय गेंदबाजों के आगे विपक्षी टीम 4 विकेट खोकर मात्र 74 रन ही बना सकी। यूएई का शुरूआती विकेट पहले रन पर गिर गया। जबकि दूसरा विकेट 5 रन पर गिरा। लेकिन फिर कविशा ने धीमा खेले हुए पारी को संभालने का प्रयास किया। उन्होंने नाबाद रहते हुए 30 रन बनाए और 54 गेंदो का सामना किया। वहीं खुशी शर्मा ने 50 गेंदों का सामना करते हुए केवल 29 रन बनाए। जबकि नताशा शून्य पर आउट हुईं तो कप्तान मुगल ने नाबाद 6 रन बनाए। भारत की ओर से राजेश्वरी गायकवाड़ ने 2 और हेमलता ने 1 विकेट लिया। 

एशिया कप में भारत की तीसरी जीत

महिला एशिया कप 2022 में भारत की यह तीसरी जीत है। टूर्नामेंट में भारत ने अपनी जीत की लय को अभी तक बरकरार रखा है। भारत का चौथा मुकाबला पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम के साथ 7 अक्टूबर को खेला जाएगा। 

Open in app