भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान में क्रिकेट मैचों पर पड़ा ये बड़ा असर

लाहौर हवाई अड्डे के बंद होने के कारण प्रसारणकर्ता के लिए यह संभव नहीं है कि वह 15000 टन के उपकरण लाहौर में लाकर वहां से मैचों का प्रसारण कर सके।

By भाषा | Updated: March 3, 2019 17:43 IST2019-03-03T17:43:43+5:302019-03-03T17:43:43+5:30

With Lahore airport shut, Pakistan Cricket Board shifts PSL games to Karachi | भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान में क्रिकेट मैचों पर पड़ा ये बड़ा असर

भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान में क्रिकेट मैचों पर पड़ा ये बड़ा असर

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के मैच लाहौर से कराची स्थानांतरित करने के लिए बाध्य होना पड़ा है क्योंकि प्रसारणकर्ता ने लाहौर हवाई अड्डे के बंद होने के कारण उपकरणों को लाने में समस्या का सामना करने की शिकायत की थी।

बोर्ड के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि लाहौर में होने वाले तीनों मैच अब सात मार्च से कराची के राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जाएंगे। अधिकारी ने कहा, ‘‘समस्या यह है कि लाहौर हवाई अड्डे के बंद होने के कारण प्रसारणकर्ता के लिए यह संभव नहीं है कि वह 15000 टन के उपकरण लाहौर में लाकर वहां से मैचों का प्रसारण कर सके।’’ 

भारत के साथ बढ़ते तनाव के कारण पाकिस्तान सरकार ने अपने वायुक्षेत्र को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए बंद कर दिया है, लेकिन प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार को यात्रियों की मुसीबतें कम करने के लिए कराची और इस्लामाबाद के हवाई अड्डों को व्यावसायिक उड़ानों के लिए पुन: खोलने का आदेश दिया।

Open in app