देश के लिये पहली श्रृंखला जीतना यादगार और विशेष : नटराजन

By भाषा | Updated: December 7, 2020 18:25 IST2020-12-07T18:25:18+5:302020-12-07T18:25:18+5:30

Winning first series for the country is memorable and special: Natarajan | देश के लिये पहली श्रृंखला जीतना यादगार और विशेष : नटराजन

देश के लिये पहली श्रृंखला जीतना यादगार और विशेष : नटराजन

सिडनी, सात दिसंबर भारतीय तेज गेंदबाज टी नटराजन ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ राष्ट्रीय टीम की तरफ से टी20 श्रृंखला में जीत को सोमवार को ‘यादगार और विशेष’ करार दिया।

तमिलनाडु के 29 वर्षीय तेज गेंदबाज ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में दो महत्वपूर्ण विकेट लिये। भारत ने इस मैच में आस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल की।

नटराजन ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘यह मेरी अपने देश के लिये श्रृंखला में पहली जीत है। यादगार और विशेष।’’

नटराजन ने डी आर्सी शॉर्ट और मोएजेस हेनरिक्स के विकेट लिये। आस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा उनके प्रदर्शन से काफी प्रभावित हैं और उन्होंने उन्हें भारत के लिये इस दौरे की खोज बताया।

मैकग्रा ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय के दौरान कमेंट्री करते हुए कहा, ‘‘मैं नटराजन से काफी प्रभावित हूं। वह निश्चित तौर पर भारत के लिये इस दौरे की खोज है। उम्मीद है कि वह अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखेगा। ’’

नटराजन ने पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में भी तीन विकेट लिये थे जिसे भारत ने 11 रन से जीता था।

उन्होंने तीसरे वनडे में भारत की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया, दो विकेट लिये तथा भारत की 13 रन से जीत में अहम भूमिका निभायी। उन्हें पीठ दर्द से परेशान नवदीप सैनी के बैकअप के तौर पर वनडे टीम में शामिल किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app