कोहनी की चोट के कारण विलियमसन दूसरे टेस्ट से बाहर

By भाषा | Updated: December 3, 2021 10:31 IST2021-12-03T10:31:52+5:302021-12-03T10:31:52+5:30

Williamson ruled out of second Test due to elbow injury | कोहनी की चोट के कारण विलियमसन दूसरे टेस्ट से बाहर

कोहनी की चोट के कारण विलियमसन दूसरे टेस्ट से बाहर

मुंबई, तीन दिसंबर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन बायीं कोहनी की तकलीफ फिर उभरने के कारण भारत के खिलाफ शुक्रवार से यहां शुरू हो रहा दूसरा और आखिरी टेस्ट नहीं खेल सकेंगे ।

उनकी जगह टॉम लैथम टीम की कप्तानी करेंगे । विलियमसन को यह चोट पिछले एक साल से परेशान कर रही है ।

कोच गैरी स्टीड ने कहा कि कानपुर टेस्ट के दौरान चोट फिर से उभर आई और अभी तक ठीक नहीं हो सकी है ।इसी वजह से उन्हें बाहर रखने का फैसला लेना पड़ा ।

उन्होंने कहा,‘‘ ऐसे बार बार उभरने वाली चोट से निपटना केन के लिये आसान नहीं है । हम साल भर इससे बचाव में कामयाब रहे और टी20 विश्व कप में भी । लेकिन अब टेस्ट क्रिकेट में अधिक बल्लेबाजी करनी पड़ती है जिससे चोट फिर उभर आई है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ अभी भी चोट ठीक नहीं हुई है । कानपुर टेस्ट तो उसने खेल लिया लेकिन यहां नहीं खेल सकेगा । यह साल चोट की वजह से उसके लिये कठिन रहा और अब हमें ऐसी रणनीति बनानी होगी कि चोट बार बार उसे परेशान नहीं करे । उसे आराम की जरूरत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app