कोविड-19 पॉजिटिव के संपर्क में रहे विलियम्स, इर्विन पृथकवास पर, बांग्लादेश के खिलाफ नहीं खेलेंगे

By भाषा | Published: July 6, 2021 07:06 PM2021-07-06T19:06:55+5:302021-07-06T19:06:55+5:30

Williams, who was in contact with Kovid-19 positive, Irwin on isolation, will not play against Bangladesh | कोविड-19 पॉजिटिव के संपर्क में रहे विलियम्स, इर्विन पृथकवास पर, बांग्लादेश के खिलाफ नहीं खेलेंगे

कोविड-19 पॉजिटिव के संपर्क में रहे विलियम्स, इर्विन पृथकवास पर, बांग्लादेश के खिलाफ नहीं खेलेंगे

googleNewsNext

हरारे, छह जुलाई जिम्बाब्वे के क्रिकेटर सीन विलियम्स और क्रेग इर्विन को बांग्लादेश के खिलाफ बुधवार से यहां शुरू होने वाले एकमात्र टेस्ट से बाहर कर दिया गया है, क्योंकि वे अपने परिवारों के कोरोना वायरस पॉजिटिव पाये गये सदस्यों के निकट संपर्क आये थे।

उन्हें मैच में खेलने के बजाय पृथकवास में रहना होगा।

‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ के मुताबिक जिम्बाब्वे क्रिकेट के मीडिया प्रबंधक डार्लिंगटन माजोंगा ने कहा, ‘‘ सीन विलियम्स और क्रेग इर्विन, पिछले सप्ताह घोषित जिम्बाब्वे की 20 सदस्यीय टीम का हिस्सा थे लेकिन वे अब टीम से नहीं जुड़ पायेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ अपने परिवारों के कोविड पॉजिटिव पाये गये सदस्यों के संपर्क में आने के बाद दोनों को खुद को अलग-थलग करना पड़ेगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के अनुसार उन्हें पृथकवास में रहना होगा।’’

जिम्बाब्वे के कप्तान ब्रेंडन टेलर ने कहा कि इन दोनों की अनुपस्थिति से नये खिलाड़ियों को खुद को साबित करने का मौका मिलेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमें कुछ अनुभवी खिलाड़ियों की कमी खल रही है लेकिन हमारे पास कुछ युवा और बेहतरीन खिलाड़ी हैं। यह उनके लिए खुद को परखने का यह शानदार मौका होगा।’’

सलामी बल्लेबाज ताकुदजवानाशे कैतानो, तेज गेंदबाज तनाका चिवांगा , बल्लेबाज जॉयलॉर्ड गुंबी और डियोन मायर्स को पिछले सप्ताह टीम में शामिल किया गया था। इनमें चार नये खिलाड़ी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app