धोनी को टीम में बनाये रखने का फैसला नियम जानने के बाद लेंगे : चेन्नई सुपर किंग्स

By भाषा | Updated: October 17, 2021 20:34 IST2021-10-17T20:34:01+5:302021-10-17T20:34:01+5:30

Will take the decision to keep Dhoni in the team after knowing the rules: Chennai Super Kings | धोनी को टीम में बनाये रखने का फैसला नियम जानने के बाद लेंगे : चेन्नई सुपर किंग्स

धोनी को टीम में बनाये रखने का फैसला नियम जानने के बाद लेंगे : चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई, 17 अक्टूबर चेन्नई सुपर किंग्स के एक अधिकारी ने कहा है कि महेंद्र सिंह धोनी को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सत्र में टीम में बनाये रखने (रिटेन करने) के बारे में फैसला नियमों को जानने के बाद किया जाएगा।

अभी खिलाड़ियों को टीम में बनाये रखने संबंधी नियम तैयार नहीं किये गये हैं क्योंकि 2022 के सत्र में दो नयी टीमें इस टूर्नामेंट में जोड़ी जाएंगी।

धोनी को रिटेन करने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘‘रिटेन करने संबंधी नियम अभी स्पष्ट नहीं है। हमें अभी तक पता नहीं है कि कितने खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दी जाएगी। इस पर फैसला नियम जानने के बाद ही किया जाएगा। ’’

धोनी की अगुवाई में चेन्नई ने शुक्रवार को दुबई में चौथी बार आईपीएल खिताब जीता।

इससे पहले धोनी ने कहा था कि उन्होंने अभी कोई फैसला नहीं किया है कि वह टीम की योजना में फिट बैठते हैं या नहीं।

उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ फाइनल की जीत के बाद कहा, ‘‘मैंने पहले भी कहा था कि यह बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) पर निर्भर करता है। दो नयी टीमें आ रही हैं और हमें देखना है कि क्या चेन्नई सुपर किंग्स के लिये सही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app