IPL 2019: टीम के खराब प्रदर्शन के बाद क्या अब कार्तिक से छिनेगी कप्तानी? कोच कैलिस बोले...

IPL 2019: कैलिस से जब पूछा गया कि जिस तरह से राजस्थान रायल्स ने अंजिक्य रहाणे को खराब प्रदर्शन के कारण कप्तान पद से हटाया, क्या केकेआर ऐसा करने पर विचार कर रहा है? उन्होंने कहा...

By भाषा | Updated: April 24, 2019 12:51 IST2019-04-23T20:30:28+5:302019-04-24T12:51:33+5:30

Will KKR sack Karthik as captain? Head coach Kallis answers | IPL 2019: टीम के खराब प्रदर्शन के बाद क्या अब कार्तिक से छिनेगी कप्तानी? कोच कैलिस बोले...

IPL 2019: टीम के खराब प्रदर्शन के बाद क्या अब कार्तिक से छिनेगी कप्तानी? कोच कैलिस बोले...

कोलकाता नाइटराइडर्स की आईपीएल में लगातार पांच हार से दिनेश कार्तिक की नेतृत्वक्षमता पर सवाल उठ रहे हैं, लेकिन कोच जैक कैलिस ने कहा कि कप्तान को पद से हटाने पर किसी तरह की चर्चा नहीं हुई। कैलिस से जब पूछा गया कि जिस तरह से राजस्थान रायल्स ने अंजिक्य रहाणे को खराब प्रदर्शन के कारण कप्तान पद से हटाया, क्या केकेआर ऐसा करने पर विचार कर रहा है? उन्होंने कहा, ‘‘नहीं हमने इस पर चर्चा नहीं की और किसी ने यह मसला उठाया भी नहीं। इसलिए इसको लेकर कोई बात नहीं हुई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीद है कि वह (कार्तिक) हमारे लिए कुछ बड़ी पारियां खेलेगा। यह वास्तव में टीम के लिये बहुत मायने रखेगा। ’’ कार्तिक ने अभी तक नौ पारियों में 16.71 की औसत से रन बनाए हैं। पता चला है कि टीम मालिक शाहरूख खान ने मुंबई में शीर्ष खिलाड़ियों से मुलाकात की थी।

इस बारे में पूछे जाने पर कैलिस ने कहा, ‘‘मेरी उनसे कोई बात नहीं हुई। कार्तिक भी एक दिन के लिये घर गया था। हम कल मिलेंगे और अगले मैच के लिये रणनीति तैयार करेंगे।’’ विदेशी खिलाड़ी जैसे आंद्रे रसेल कोलकाता में ही अभ्यास कर रहे थे वहीं शुभमान गिल और कुलदीप यादव मुंबई में केकेआर अकादमी में अभ्यास कर रहे थे।

Open in app