आखिर क्यों क्रिकेट छोड़ सहवाग ने साक्षी तंवर के लिए बनाई चाय ?

सहवाग के साथ खाना बनाने के अनुभव के बारे में साक्षी ने कहा, "मेरे शो पर वीरेंद्र सहवाग का आना अच्छा रहा।

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: January 16, 2018 16:41 IST2018-01-16T16:22:10+5:302018-01-16T16:41:48+5:30

When Virender Sehwag made tea for Sakshi Tanwar | आखिर क्यों क्रिकेट छोड़ सहवाग ने साक्षी तंवर के लिए बनाई चाय ?

आखिर क्यों क्रिकेट छोड़ सहवाग ने साक्षी तंवर के लिए बनाई चाय ?

पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने एक कुकरी (पाक) शो के दौरान टेलीविजन अभिनेत्री साक्षी तंवर के लिए चाय बनाई। एपिक चैनल पर प्रसारित होने वाले फूड शो 'त्योहार की थाली' की मेजबान साक्षी एक विशेष एपिसोड में क्रिकेटर के साथ नजर आईं। 

सहवाग के साथ खाना बनाने के अनुभव के बारे में साक्षी ने कहा, "मेरे शो पर वीरेंद्र सहवाग का आना अच्छा रहा। उन्होंने आकर ढेर सारी यादों को साझा किया।"

साक्षी ने कहा, "उन्होंने बताया कि जब वह किसी टूर्नामेंट के लिए जाते थे तो उनकी मां उनके लिए 'गोंद के लड्डू' पैक किया करती थीं और इसका आकार क्रिकेट की गेंद जितना बड़ा होता था। चूंकि, वह मैच के दौरान ज्यादा नहीं खाते थे इसलिए वह एक लड्डू और एक लीटर दूध के साथ पेट भरते थे। साक्षी के लिए सहवाग ने एक कप चाय भी बनाई। साक्षी ने कहा कि चाय बेहद अच्छी बनी है।

उन्होंने कहा कि सहवाग ने भोजन बनाने में भी उनकी मदद की और मूली और गाजर कद्दूकस किए। उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि उन्हें (सहवाग) खाना पकाने में गहरी रुचि है। गौरबतल है सहवाग अपने अलग ही अंदाज के सोशल मीडिया पर खासकर जाने जाते हैं।
 

Open in app