रोहित शर्मा ने इंटरव्यू में किया था खुलासा, 'जब कहा पिता बनने जा रहा हूं तो हंसने लगे थे साथी खिलाड़ी'

Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने पिछले हफ्ते में एक इंटरव्यू में कहा था कि जब उन्होंने अपने पिता बनने की बात अपने साथी खिलाड़ियों को बताई थी वह हंसने लगे थे

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: December 31, 2018 11:24 IST

Open in App

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 जनवरी से सिडनी में शुरू हो रहे चौथे टेस्ट में नहीं खेलेंगे। इसकी वजह है रोहित की बेटी का जन्म। उनकी पत्नी रितिका साजदेह ने रविवार को बेटी को जन्म दिया है। रोहित और रितिका साजदेह ने दिसंबर 2015 में शादी की थी। रोहित-रितिका के बच्चे के जन्म की खबर रितिका की कजिन सीमा खान ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। 

रोहित शर्मा और रितिका ने वैसे तो ज्यादातर समय प्रेग्नेंसी की खबर दुनिया से छिपा कर रखी थी लेकिन पिछले हफ्ते फॉक्स स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में रोहित ने माइकल क्लार्क से कहा था कि वह जल्द ही पिता बनने वाले हैं। 

रोहित के पिता बनने की खबर पर हंसने लगे थे साथी खिलाड़ी

रोहित ने कहा था,  'मैं पिता बनने का इंतजार नहीं कर सकता, ये हमारी जिंदगी में एक गेम चेंजिग पल होने वाला है। मैं पिता बनने के पल का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। ये हमारी जिंदगी को बदलने वाला मौका होगा।'

इस इंटरव्यू के दौरान रोहित ने बताया कि जब उन्होंने ये बात अपने टीम के साथी खिलाड़ियों को बताई थी तो इस पर यकीन नहीं कर पाए थे और हंसने लगे थे। उन्होंने कहा, 'जब मेरे टीम के साथी खिलाड़ियों को पता चला कि मैं पिता बनने वाला हूं, तो वे मुझ पर हंस रहे थे, वे सोच रहे थे कि क्या सच में मैं पिता बनने वाला हूं?'

रोहित ने कहा, 'ऐसी प्रतिक्रिया इसलिए आई क्योंकि बीते सालों में मैंने जैसा बर्ताव किया है, वे सोचते हैं कि मैं गैरजिम्मेदार हूं, मजाकिया तौर पर ही। लेकिन मैं चाहूंगा कि हर चीज बदल जाए।'

रोहित इस समय टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए थे, जहां उन्होंने मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में 63 रन की नाबाद पारी खेली और भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 137 रन से हराते हुए चार मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली थी।

टॅग्स :रोहित शर्माभारत Vs ऑस्ट्रेलिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या