जब भारत के पास कोई मौका नहीं था, तब किसी ने भी एक शब्द नहीं कहा: वार्न ने वॉन को चुप किया

By भाषा | Updated: February 14, 2021 22:36 IST2021-02-14T22:36:23+5:302021-02-14T22:36:23+5:30

When India had no chance, no one said a word: Warne silenced Vaughan. | जब भारत के पास कोई मौका नहीं था, तब किसी ने भी एक शब्द नहीं कहा: वार्न ने वॉन को चुप किया

जब भारत के पास कोई मौका नहीं था, तब किसी ने भी एक शब्द नहीं कहा: वार्न ने वॉन को चुप किया

चेन्नई, 14 फरवरी महान स्पिनर शेन वार्न ने रविवार को इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन की दूसरे टेस्ट के लिये चेपॉक पिच की आलोचना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘‘जब भारत के पास कोई मौका नहीं था, तब किसी ने भी पिच के बारे में एक शब्द नहीं कहा। ’’

पहले टेस्ट में हार के बाद चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में बराबरी की कोशिश में जुटी भारतीय टीम के स्पिनरों विशेषकर रविचंद्रन अश्विन ने दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन उस पिच पर इंग्लैंड के बल्लेबाजों को मुश्किल में डाला जो स्पिनरों को बेहतरीन टर्न और उछाल दे रही है।

भारत के पहली पारी के 329 रन के जवाब में जब इंग्लैंड की पारी चरमराना शुरू हुई तो वॉन ने ट्वीट किया, ‘‘जिस तरह से चीजें हो रही हैं, यह मनोरंजक क्रिकेट है लेकिन ईमानदार होना चाहिए, यह पिच हैरान करने वाली है। कोई बहाना नहीं बना रहा क्योंकि भारत बेहतर स्थिति में है लेकिन क्या यह टेस्ट मैच के पांचवें दिन के लिये तैयार की गयी पिच नहीं है। ’’

इसके जवाब में वार्न ने कहा कि भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने पहले दिन 161 रन की शानदार पारी खेली, अजिंक्य रहाणे और ऋषभ पंत ने भी दिखाया कि इस पिच पर कैसे बल्लेबाजी करनी चाहिए और साथ ही कहा कि दोनों टीमों के लिये परिस्थितियां समान ही रही हैं।

वार्न ने लिखा, ‘‘पहले टेस्ट के अंत में विकेट खराब होना शुरू हो गया था और जब भारत के पास कोई मौका नहीं था, तब किसी ने भी पिच के बारे में एक शब्द नहीं कहा। कम से कम इस टेस्ट में दोनों टीमों के लिये पहली गेंद से चीजें समान रही हैं। इंग्लैंड ने खराब गेंदबाजी की जबकि रोहित, पंत और जिंक्स (रहाणे) ने दिखाया कि कैसे बल्लेबाजी की जाये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app