जब पाक राष्ट्रपति ने गांगुली से पूछा- धोनी को कहां से लाए हो? मिला ये फनी जवाब

गांगुली ने बताया कि धोनी को लेकर पाकिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने पूछा था कि कहां से लाए हो तो मैंने भी फनी सा जवाब दिया था।

By सुमित राय | Updated: November 26, 2018 13:09 IST2018-11-26T12:52:14+5:302018-11-26T13:09:27+5:30

When Ganguly gave a comical reply to former Pak president Pervez Musharraf's question on Dhoni | जब पाक राष्ट्रपति ने गांगुली से पूछा- धोनी को कहां से लाए हो? मिला ये फनी जवाब

एमएस धोनी और सौरव गांगुली

हाल ही में टी20 टीम से बाहर किए गए भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को सौरव गांगुली ने बड़ा खुलासा किया है। गांगुली ने बताया कि धोनी को लेकर पाकिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने पूछा था कि कहां से लाए हो तो मैंने भी फनी सा जवाब दिया था।

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक गांगुली ने बताया कि साल 2006 के पाकिस्तान दौरे पर धोनी की तारीफ करते हुए परवेज मुशर्रफ ने उनसे पूछा था कि धोनी आपको कहां मिले। सौरव ने पाकिस्तान दौरे को याद करते हुए बताया, 'मैंने भी काफी मजाकिया अंदाज में जवाब दिया और कहा था कि 5वे वाघा बॉर्डर पर घूम रहे थे हमने उन्हें अंदर खींच लिया।'

गांगुली ने धोनी को चैंपियन खिलाड़ी बताते हुए कहा, 'वह एक चैंपियन है। विश्व टी20 में जीत के बाद पिछले 12-13 वर्षों से उनका करियर शानदार रहा। जिंदगी में आप जो भी काम कर रहे हो, जहां भी हो, आप की जो भी उम्र है या आपके पास जितना भी अनुभव है आपको शीर्ष स्तर पर लगातार अच्छा प्रदर्शन जारी रखना होगा अन्यथा कोई आपका स्थान ले लेगा।'

गांगुली ने कहा, 'मैं उन्हें शुभकामना देता हूं क्योंकि हम चाहते हैं कि चैंपियन अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें। मेरा अब भी मानना है कि वह लंबे शॉट मार सकते हैं। वह बेजोड़ क्रिकेटर है।' 2019 वर्ल्ड कप की टीम इंडिया की संभावित टीम को लेकर पूछे जाने पर गांगुली ने कहा, 'मैं चयनकर्ता नहीं हूं, लेकिन मुझे उम्मीद है कि 85-90 फीसदी यही टीम वर्ल्ड कप में खेलेगी।'

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के बारे में गांगुली ने कहा, 'वह शानदार हैं, उनके आंकड़े देखिए।  भारत को उनके जैसे कप्तान की जरूरत है जिसके लिए जीतना सबकुछ है।'

Open in app