तीन एकदिवसीय मैचों के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी वेस्टइंडीज की महिला टीम

By भाषा | Updated: October 21, 2021 22:02 IST2021-10-21T22:02:14+5:302021-10-21T22:02:14+5:30

West Indies women's team to tour Pakistan for three ODIs | तीन एकदिवसीय मैचों के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी वेस्टइंडीज की महिला टीम

तीन एकदिवसीय मैचों के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी वेस्टइंडीज की महिला टीम

लाहौर, 21 अक्टूबर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने गुरुवार को घोषणा की कि वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम अगले महीने कराची में तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए देश का दौरा करेगी।

इससे पहले पिछले महीने न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की पुरुष टीमें सुरक्षा चिंताओं का हवाला देकर पाकिस्तान दौरे से हट गई थी।

तीन एकदिवसीय मुकाबले आठ, 11 और 14 नवंबर को खेले जाएंगे जिसके बाद दोनों टीमें 21 नवंबर से शुरू हो रहे विश्व कप क्वालीफयर के लिए जिंबाब्वे रवाना होंगी।

पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा ने कहा, ‘‘हमें नवंबर में वेस्टइंडीज की महिला टीम के पाकिस्तान दौरे की घोषणा करने की खुशी है। यह पाकिस्तान में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने, प्रचार और प्रगति के लिए शानदार श्रृंखला होगी। साथ ही दोनों टीमों को विश्व कप क्वालीफायर की तैयारी करने का शानदार मौका मिलेगा।’’

रमीज ने कहा, ‘‘वेस्टइंडीज की महिला टीम के पास उनकी पुरुष टीम तीन एकदिवसीय और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए दिसंबर में पाकिस्तान आएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app