वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान पर 34 रन की बढ़त बनाई

By भाषा | Updated: August 14, 2021 10:27 IST2021-08-14T10:27:39+5:302021-08-14T10:27:39+5:30

West Indies take a 34-run lead over Pakistan | वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान पर 34 रन की बढ़त बनाई

वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान पर 34 रन की बढ़त बनाई

किंगस्टन (जमैका), 14 अगस्त (एपी) कप्तान क्रेग ब्रेथवेट तीन रन से शतक से चूक गए लेकिन पूर्व कप्तान जेसन होल्डर के साथ उनकी 96 रन की साझेदारी से वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को यहां पहली पारी के आधार पर 34 रन की बढ़त हासिल कर ली।

ब्रेथवेट दो रन लेने के प्रयास में हसन अली के सटीक निशाने का शिकार बनकर रन आउट हुए। उन्होंने 97 रन बनाए और अपने 10वें टेस्ट शतक से चूक गए। सलामी बल्लेबाज ब्रेथवेट ने 221 गेंद की अपनी पारी में 12 चौके जड़े।

वेस्टइंडीज ने दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान के पहली पारी में 217 रन के जवाब में आठ विकेट पर 251 रन बना लिए हैं।

वेस्टइंडीज की ओर से होल्डर ने भी 58 रन की पारी खेली। दिन को खेल खत्म होने पर जोशुआ डा सिल्वा 20 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि जोमेल वारिकेन एक रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं।

वेस्टइंडीज ने दिन की शुरुआत दो विकेट पर दो रन से ही। रोस्टन चेज और जर्मेन ब्लैकवुड ने तीसरे विकेट के लिए 49 रन जोड़कर पारी को संभालने का प्रयास किया। चेज 21 रन बनाने के बाद हसन अली की गेंद पर मोहम्मद रिजवान को कैच दे बैठे।

ब्लैकवुड भी 22 रन बनाने के बाद शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर मिड आन पर अब्बास के हाथों लपके गए जबकि अगली गेंद पर काइल मायर्स भी पवेलियन लौट गए जिससे वेस्टइंडीज का स्कोर पांच विकेट पर 100 रन हो गया।

ब्रेथवेट और होल्डर ने इसके बाद पारी को संवारा और टीम का स्कोर 196 रन तक पहुंचाया। होल्डर ने 95 गेंद में नौ चौकों की मदद से अर्धशतक पूरा किया। फहीम अशरफ ने होल्डर को विकेटकीपर रिजवान के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा।

ब्रेथवेट छह घंटे से अधिक समय तक क्रीज पर डटे रहे लेकिन दूसरा रन लेने में चूक करके रन आउट हुए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app