वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका को 21 रन से हराया, श्रृंखला 2-2 से बराबर

By भाषा | Updated: July 2, 2021 11:13 IST2021-07-02T11:13:24+5:302021-07-02T11:13:24+5:30

West Indies beat South Africa by 21 runs, level the series 2-2 | वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका को 21 रन से हराया, श्रृंखला 2-2 से बराबर

वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका को 21 रन से हराया, श्रृंखला 2-2 से बराबर

सेंट जॉर्ज, दो जुलाई (एपी) वेस्टइंडीज ने अपने एक प्रमुख गेंदबाज के चोटिल होने के बावजूद चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में दक्षिण अफ्रीका को 21 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला 2-2 से बराबर की।

पांचवां और निर्णयक मैच शनिवार को खेला जाएगा।

वेस्टइंडीज ने छह विकेट पर 167 रन बनाये लेकिन उसके बायें हाथ के स्पिनर फैबियन एलेन क्षेत्ररक्षण करते समय चोटिल हो गये।

ड्वेन ब्रावो ने ऐसे में अहम भूमिका निभायी तथा 19 रन देकर चार विकेट लिये। क्विंटन डिकॉक के 60 रन के बावजूद दक्षिण अफ्रीका नौ विकेट पर 146 रन ही बना पाया।

कप्तान कीरोन पोलार्ड ने वेस्टइंडीज की जीत में अहम भूमिका निभायी। उन्होंने 25 गेंदों पर नाबाद 51 रन की धुआंधार पारी खेलने के बाद चार ओवर में 24 रन देकर एक विकेट भी लिया।

क्रिस गेल और आंद्रे रसेल बल्लेबाजी में नाकाम रहे लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने योगदान दिया। गेल ने दो ओवर में 11 रन देकर एक और रसेल ने चार ओवर में 30 रन देकर दो विकेट लिये।

वेस्टइंडीज की टीम लेंडल सिमन्स के 47 रन के बावजूद 15वें ओवर में छह विकेट पर 101 रन बनाकर जूझ रही थी। पोलार्ड और एलेन (नाबाद 19) ने यहीं से 66 रन की अटूट साझेदारी निभायी। पोलार्ड ने अपनी पारी में पांच छक्के भी लगाये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app