नई दिल्ली, 25 अगस्त: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम 2019 वर्ल्ड कप के बाद अगले सीजन में उनके दीर्घकालिक कार्यक्रम के तहत भारत के साथ अमेरिका के फ्लोरिडा में जुलाई में दो टी20 मैच खेलेगी। 'खेल के विकास' कार्यक्रम के तहत कैरेबियाई टीम को 2022 के अंत तक उत्तरी अमेरिका में हर साल कम से कम दो टी20 मैच खेलने है।
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के सीईओ जॉनी ग्रेव ने ESPNcricinfo से कहा, 'अगले पांच सालों के दौरान क्रिकेट को अमेरिका में लाने के हमारे रणनीतिक कार्यक्रम को बोर्ड का पूरा समर्थन प्राप्त है।' उन्होंने कहा, 'इसका मतलब हमेशा अमेरिका नहीं बल्कि कनाडा और अमेरिका के अन्य हिस्सों से है।' वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड इन मैचों के आयोजन के लिए आईसीसी की अनुमति लेगी।
फ्लोरिडा लॉडरहिल स्थित सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम ने अब तक आठ टी20 इंटरनेशनल मैचों की मेजबानी की है, जिसमें से छह में वेस्टइंडीज की टीम खेली है। विंडीज इस मैदान पर 2012, 2016 और 2018 में दो-दो टी20 मैच खेली है।
विंडीज टीम इस मैदान पर 2016 में भारत के साथ दो टी20 मैचों की सीरीज खेल चुकी है, जिसे उसने 1-0 से अपने नाम किया था। उस सीरीज के पहले टी20 मैच में केएल राहुल के शतक के बावजूद धोनी की कप्तानी वाली टीम इंडिया को एक रन से हार मिली थी जबकि सीरीज का दूसरा मैच बारिश में धुल गया था।
भारत 2019 में अपने सीजन की शुरुआत फ्लोरिडा में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले दो टी20 मैचों से करेगा। इसके बाद वह वनडे और टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का दौरा करेगा। भारत 2022 में फिर से विंडीज के दौरे पर जाएगा। इससे पहले अक्टूबर 2018 में वेस्टइंडीज भारत के दौरे पर आएगी, जिसमें वह दो टेस्ट, पांच वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी।