हम पीछे मुड़कर नहीं देखेंगे , कोच पवार ने मिताली से सहमति जताई

By भाषा | Updated: June 1, 2021 19:21 IST2021-06-01T19:21:22+5:302021-06-01T19:21:22+5:30

We won't look back, says coach Pawar with Mithali | हम पीछे मुड़कर नहीं देखेंगे , कोच पवार ने मिताली से सहमति जताई

हम पीछे मुड़कर नहीं देखेंगे , कोच पवार ने मिताली से सहमति जताई

मुंबई, एक जून भारतीय महिला टीम के मुख्य कोच रमेश पवार ने मंगलवार को कहा कि टीम को नयी बुलंदियों तक पहुंचाने के मकसद से उन्होंने 2018 के सार्वजनिक विवाद को भुलाकर कप्तान मिताली राज के साथ मतभेद दूर कर लिये है ।

भारत के पूर्व आफ स्पिनर पवार भारतीय महिला टीम के कोच थे लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों भारत की हार के बाद उन्हें पद से हटा दिया गया । उनके और कप्तान मिताली के मतभेद तब सार्वजनिक हो गए थे ।

मिताली ने पीटीआई को दिये इंटरव्यू में कहा कि वह उस घटना को भुलाकर आगे बढ चुकी है और कोच पवार ने भी यही बात कही ।

पवार ने इंग्लैंड दौरे के लिये टीम की रवानगी से पहले कहा ,‘‘ मैं तमाम अटकलों को विराम देना चाहता हूं । हमने आपस में बातचीत की वरना मैं महिला क्रिकेट में वापसी नहीं करता।’’

उन्होंने कहा ,‘‘हमारे सामने बड़े लक्ष्य , बड़ी तस्वीर , एक जिम्मेदारी और एक मौका है ।’’

कोच को यकीन है कि महिला टेस्ट क्रिकेट की वापसी से खिलाड़ियों के सामने खेल को आगे ले जाने का सुनहरा मौका है।

उन्होंने कहा ,‘‘ यह मेरे, मिताली और पूरी टीम के लिये सुनहरा मौका है कि हम महिला क्रिकेट को आगे ले जायें ।’’

पवार ने कहा कि तीन साल पहले के मतभेद से उनका या कप्तान का ध्यान भारत के लिये मैच जीतने से नहीं हटने वाला ।

उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे नहीं लगता कि हम छोटी छोटी बातों पर दोबारा ध्यान देंगे । हम इतने पेशेवर हैं कि आगे बढना जानते हैं । आप सभी मुझे जानते हैं । मैं एनसीए के साथ रहा हूं, राहुल द्रविड़ के साथ रहा हूं तो आपको पता है कि राहुल कितना अनुशासित है ।’’

मिताली ने कहा ,‘‘ क्या हम उससे आगे बढ सकते हैं । तीन साल हो चुके हैं और अब 2021 है । हमें आगे की सोचना चाहिये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app