हमें अनुकूल परिस्थितियों का फायदा मिला : पटेल

By भाषा | Updated: February 24, 2021 22:37 IST2021-02-24T22:37:34+5:302021-02-24T22:37:34+5:30

We got the benefit of favorable conditions: Patel | हमें अनुकूल परिस्थितियों का फायदा मिला : पटेल

हमें अनुकूल परिस्थितियों का फायदा मिला : पटेल

अहमदाबाद, 24 फरवरी अपने दूसरे टेस्ट मैच में 38 रन देकर छह विकेट लेकर इंग्लैंड को 112 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाने वाले अक्षर पटेल ने बुधवार को यहां गुलाबी गेंद से खेले जा रहे तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा कि उन्हें अनुकूल परिस्थितियों का पूरा फायदा मिला।

पटेल के अलावा रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट लिये जिससे इंग्लैंड की टीम 48.4 ओवर में ही आउट हो गयी। भारत ने इसके जवाब में तीन विकेट पर 99 रन बनाये हैं।

पटेल ने इस दिन रात्रि टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, ‘‘जब चीजें आपके अनुकूल हों तो आपको उनका फायदा उठाना चाहिए। मेरा लक्ष्य विकेट टु विकेट गेंदबाजी करना और विकेट से मिल रही मदद का फायदा उठाना था। चेन्नई में गेंद ‘स्किड’ नहीं कर रही थी लेकिन यहां कर रही थी और इसलिए ज्यादा बल्लेबाज पगबाधा आउट हुए।’’

उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के बल्लेबाज सही रक्षात्मक रवैया नहीं अपना रहे थे जिससे उन्हें उन पर हावी होने में मदद मिली।

पटेल ने कहा, ‘‘टी20 क्रिकेट अधिक होने के कारण उसका प्रभाव टेस्ट मैचों पर भी दिख रहा है और बल्लेबाज अधिक आक्रामक हो गये हैं। इसलिए मैंने सही लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करने पर ध्यान दिया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर बल्लेबाज अच्छी तरह से गेंद खेल रहा हो तो आप बैकफुट पर चले जाते हैं लेकिन अगर वह अच्छी तरह से गेंद नहीं खेल पा रहा हो तथा स्वीप और रिवर्स स्वीप कर रहा हो तो आपको लगता है कि यहां मौका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app