डेल स्टेन को मोहम्मद शमी ने दिया करारा जवाब, बोले- स्टेन क्या, किसी से नहीं है टीम इंडिया को डर

टीम इंडिया साउथ अफ्रीका दौरे पर पहुंच गई है। इस बीच टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा है कि भारतीय टीम किसी से नहीं डरती है।

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 28, 2017 16:28 IST2017-12-28T16:25:39+5:302017-12-28T16:28:30+5:30

We don't fear Dale Steyn or anyone, says Mohammed Shami before South Africa tour | डेल स्टेन को मोहम्मद शमी ने दिया करारा जवाब, बोले- स्टेन क्या, किसी से नहीं है टीम इंडिया को डर

डेल स्टेन को मोहम्मद शमी ने दिया करारा जवाब, बोले- स्टेन क्या, किसी से नहीं है डर

अगले महीने में शुरू हो रहे 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया साउथ अफ्रीका दौरे पर पहुंच गई है। इस सीरीज में जीत हासिल करना टीम इंडिया के लिए बहुत महत्वपूर्ण और चुनौती है। इस बीच टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा है कि भारतीय टीम किसी से नहीं डरती है।

शमी ने डेल स्टेन की टिप्पणी का दिया जवाब
दरअसल शमी ने साउथ अफ्रीका के गेंदबाज डेल स्टेन को जवाब देते हुए कहा है कि केवल स्टेन ही नहीं बल्कि कोई भी कुछ भी कह या लिख सकता है, लेकिन हमारी नजरें केवल 100 प्रतिशत देने पर टिकीं हैं। इतना ही नहीं मैं यह भी कहना चाहूंगा कि हम किसी से नहीं डरते और हम पलटवार के लिए तैयार हैं। हम पिछले कुछ सालों से बिना किसी डर के खेल रहे हैं और यही हम आगामी दौरे पर भी करके दिखाएंगे।

क्या दिया था डेल स्टेन ने बयान
डेल लगभग एक साल के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं और वे एक बेहतरीन गेंदबाज हैं। उन्होंने कहा था कि वो अब पूरी तरह फिट हैं और एक बार फिर भारतीय बल्लेबाजों पर भारी पड़ेंगे।

जीत पर क्या बोले मोहम्मद शमी
शमी से एक इंटरव्यू में यह पूछे जाने पर कि टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीका से जीतने के कितने चांस हैं, तो शमी ने कहा कि हम सभी अपने बेस्ट देने की आशा कर रहे हैं। पिछले दो सालों में टीम ने अपने गढ़ में बहुत अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है और हम अपने प्रदर्शन में और भी ज्यादा अच्छा कर सकते हैं। मैं यह भी कहूंगा कि निश्चित ही इतिहास जरुर बनेगा।

5 जनवरी से खेला जाएगा पहला मैच
टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम 3 टेस्ट, 6 वनडे और 3 टी20 मैच खेलेगी। भारतीय टीम पहला टेस्ट मैच 5 जनवरी से खेलेगी। वनडे सीरीज का पहला मैच एक फरवरी को डरबन में खेला जाएगा और आखिरी मैच 16 फरवरी को सेंचुरियन में खेला जाएगा।

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, शार्दूल ठाकुर।

Open in app