भारत के खिलाफ हम तीन स्पिनरों को मैदान में उतार सकते है: स्टीड

By भाषा | Updated: November 23, 2021 13:10 IST2021-11-23T13:10:11+5:302021-11-23T13:10:11+5:30

We can field three spinners against India: Stead | भारत के खिलाफ हम तीन स्पिनरों को मैदान में उतार सकते है: स्टीड

भारत के खिलाफ हम तीन स्पिनरों को मैदान में उतार सकते है: स्टीड

कानपुर, 23 नवंबर न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा कि भारत के खिलाफ गुरुवार से यहां शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच में अगर परिस्थितियों की मांग हुई तो वह तीन विशेषज्ञ स्पिनरों को अंतिम एकादश में शामिल कर सकते है।

 स्टीड का मानना है कि भारत के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में उस तरह की पिच नहीं होगी जैसा कि इंग्लैंड को विराट कोहली की टीम के खिलाफ अहमदाबाद में मिला था।

स्टीड ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ आपको इसका कारण पता करना होगा कि टीमें यहां अक्सर आती है लेकिन जीत नहीं पाती है। इससे पता चलता है कि यहां चुनौती  कितनी बड़ी है। ’’

स्टीड ने संकेत दिया कि मुंबई में जन्में बाये हाथ के स्पिनर ऐजाज पटेल का श्रृंखला के टेस्ट मैच में खेलना लगभग तय है।

उन्होंने कहा, ‘‘ चार तेज गेंदबाजों और एक कामचलाऊ स्पिनर के साथ खेलने का हमारा पारंपरिक तरीका यहां सफल नहीं हो सकता है।  आप इस मैच में तीन स्पिनरों को खेलते हुए भी देख सकते हैं । इसके मामले पर फैसला पिच का मुआयना करने के बाद होगा।’’

स्टीड ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट के मूल सिद्धांत वही रहेगा  लेकिन परिस्थितियों के आधार पर दृष्टिकोण में बदलाव करना  होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘ अगर मैं अपनी टीम की दृष्टिकोण से बात करूं तो हमें अपने खेलने के तरीके को बदलना होगा, लेकिन टेस्ट क्रिकेट के सिद्धांतों पर भी टिके रहना जरूरी होगा। हम लंबे समय तक प्रतिस्पर्धी बने रहने की कोशिश करेंगे।’’

यह पूछे जाने पर कि इंग्लैंड के खिलाफ भारत के पिछले घरेलू टेस्ट के दौरान जैसी पिचें थी, क्या उसे लेकर वह मैदानकर्मियों से बात करेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि ऐसे कुछ करने की जरूरत है क्योंकि उस समय एक ही स्थान पर कई टेस्ट मैच खेलने थे।

उन्होंने कहा, ‘‘ देखिए, इसमें कोई संदेह नहीं है कि वे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियां थीं, लेकिन इस बार यह अंतर है कि हमें दो अलग अलग स्थलों पर टेस्ट मैच खेलना है। इंग्लैंड को एक ही मैदान पर दो टेस्ट मैच खेलने पड़े थे।

उन्होंने कहा, ‘‘ हम जानते है कि हमारे लिए दोनों मैदान पर परिस्थितियां काफी अलग होगी क्योंकि कानपुर में पिच काली मिट्टी की है जबकि मुंबई में यह लाल मिट्टी की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app