वीडियो: 'चहल टीवी' पर रोहित शर्मा का दिलचस्प इंटरव्यू, पापा बनने की मिली बधाई तो दिया मजेदार जवाब

रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा टेस्ट नहीं खेल सके थे क्योंकि पिता बनने की खबर के बाद उन्हें भारत लौटना पड़ा था।

By विनीत कुमार | Updated: January 13, 2019 13:42 IST

Open in App
ठळक मुद्देसिडनी वनडे में मिली भारत को हार पर रोहित ने लगाया शतकयुजवेंद्र चहल ने पहले वनडे के बाद लिया रोहित शर्मा का इंटरव्यू

टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में भले ही हार का सामना करना पड़ा पर रोहित शर्मा ने नये साल में अपनी बल्लेबाजी का आगाज धमाकेदार शतक के साथ किया। अब रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है जिसमें वह युजवेंद्र चहल को 'चहल टीवी' पर इंटरव्यू दे रहे हैं। यह वीडियो बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।

दरअसल, रोहित शर्मा ने बेहद दबाव और मुश्किल भरे हालात में सिडनी वनडे में 129 गेंदों पर 133 रन बनाये। इस दौरान रोहित ने 10 चौके और 6 छक्के लगाये। हालांकि, इसके बावजूद वह टीम इंडिया को जीत नहीं दिला सके। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिले 289 रनों के लक्ष्य के सामने भारत 9 विकेट खोकर केवल 254 रन बना सका। 

बता दें कि रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा टेस्ट नहीं खेल सके थे क्योंकि पिता बनने की खबर के बाद उन्हें भारत लौटना पड़ा था। इस लिहाज से पिता बनने के बाद रोहित की यह पहली पारी थी और उन्होंने शतक लगाया। 

मैच के बाद रोहित ने चहल के साथ इस चैट शो में अपने शतक को लेकर कई बड़ी बातें कही। साथ ही रोहित ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि किसी भारतीय बल्लेबाज ने गैरजिम्मेदाराना शॉट लगाया। रोहित ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया के नये गेंदबाजों ने भारत के शुरुआती विकेट निकाल कर मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली। रोहित के अनुसार मैच के भारतीय पारी के पहले के 10 ओवर ने काफी टीम इंडिया पर दबाव ला दिया।

युजवेंद्र ने जब रोहित के पिता बनने पर की दी बधाई

इस मजेदार इंटरव्यू में सबसे मजेदार क्षण वो है जब युजवेंद्र चहल शुरू में रोहित शर्मा का परिचय कराते हैं और कहते हैं कि ये अभी-अभी पापा बने हैं। इस पर रोहित जवाब देते हुए कहते हैं, 'तू भी एक दिन पापा बनेगा भाई।' देखिये चहल टीवी का रोहित शर्मा का ये खास इंटरव्यू... 

टॅग्स :रोहित शर्मायुजवेंद्र चहलभारत Vs ऑस्ट्रेलिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या