वसीम खान ने पीसीबी सीईओ पद से इस्तीफा दिया

By भाषा | Updated: September 29, 2021 14:53 IST2021-09-29T14:53:55+5:302021-09-29T14:53:55+5:30

Wasim Khan resigns as PCB CEO | वसीम खान ने पीसीबी सीईओ पद से इस्तीफा दिया

वसीम खान ने पीसीबी सीईओ पद से इस्तीफा दिया

कराची, 29 सितंबर एक अप्रत्याशित घटनाक्रम में वसीम खान ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद से इस्तीफा दे दिया है ।

पीसीबी ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि गवर्नर बोर्ड की बुधवार को होने वाली बैठक में इस पर फैसला लिया जायेगा ।

वसीम खान को पूर्व अध्यक्ष एहसान मनी ने 2019 में सीईओ बनाया था । उन्हें अगले साल फरवरी तक पद पर रहना था लेकिन यह तय था कि उनका अनुबंध बढाया नहीं जायेगा ।

पीसीबी के नये अध्यक्ष रमीज राजा अपनी नयी प्रबंधन टीम का ऐलान जल्दी करेंगे ।

पीसीबी ने पाकिस्तान शाहीन टीम के अगले महीने श्रीलंका दौरे पर चार दिवसीय मैच और तीन वनडे खेलने की भी पुष्टि की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app