वार्विकशर के कप्तान रोड्स भारत के खिलाफ काउंटी सिलेक्ट एकादश के कप्तान

By भाषा | Updated: July 15, 2021 20:15 IST2021-07-15T20:15:57+5:302021-07-15T20:15:57+5:30

Warwickshire captain Rhodes captain of County Select XI against India | वार्विकशर के कप्तान रोड्स भारत के खिलाफ काउंटी सिलेक्ट एकादश के कप्तान

वार्विकशर के कप्तान रोड्स भारत के खिलाफ काउंटी सिलेक्ट एकादश के कप्तान

डरहम, 15 जुलाई वार्विकशर के कप्तान विलफ्रेड रोड्स भारत के खिलाफ 20 से 22 जुलाई तक होने वाले तीन दिवसीय अभ्यास मैच में 14 सदस्यीय काउंटी एकादश की कप्तानी करेंगे ।इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने गुरूवार को यह जानकारी दी ।

इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज और यंग लायंस के मौजूदा मुख्य कोच रिचर्ड डॉसन मेजबान टीम के कोच होंगे ।

मैच दर्शकों के बिना खेला जायेगा क्योंकि भारतीय टीम में विकेटकीपर ऋषभ पंत और सहयोगी स्टाफ के एक सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं ।

सिलेक्ट काउंटी टीम में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले जेम्स ब्रासी और नाटिंघमशर के सलामी बल्लेबाज हसीब हामिद भी हैं जिन्होंने 2016 में भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था ।

ईसीबी इस मैच के लिये एक छोटा बायो बबल बनायेगा और सारे चयनित खिलाड़ियों की कोरोना जांच होगी ।

मैच डरहम काउंटी क्रिकेट क्लब के यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकेगा और बीबीसी रेडियो पर इसकी कमेंट्री भी होगी ।

काउंटी सिलेक्ट एकादश : विल रोड्स, रेहान अहमद, टॉम एस्पिनवेल, एथान बाम्बर, जेम्स ब्रासी, जैक कार्सन, जाक चैपल, हसीब हामिद, लिंडन जेम्स, जैक लिब्बी, क्रेग माइल्स, लियाम पीटरसन व्हाइट , जेम्स रियू, रॉब येट्स।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app