वॉर्नर महीने के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर, मैथ्यूज सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर

By भाषा | Updated: December 13, 2021 16:34 IST2021-12-13T16:34:58+5:302021-12-13T16:34:58+5:30

Warner Best Cricketer of the Month, Mathews Best Female Cricketer | वॉर्नर महीने के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर, मैथ्यूज सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर

वॉर्नर महीने के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर, मैथ्यूज सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर

दुबई, 13 दिसंबर आस्ट्रेलिया के आक्रामक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और वेस्टइंडीज की हरफनमौला हेली मैथ्यूज नवंबर महीने में आईसीसी के सर्वश्रेष्ठ पुरूष और महिला क्रिकेटर चुने गए ।

वॉर्नर ने अपने शानदार प्रदर्शन से पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज आबिद अली और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी को पछाड़ा ।

मैथ्यूज ने पाकिस्तान की अनम अमीन और बांग्लादेश की नाहिदा अख्तर को मात दी ।

वॉर्नर हाल ही में संपन्न टी20 विश्व कप में ‘प्लेयर आफ द टूर्नामेंट’ चुने गए थे । उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में 53 और पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल में 49 रन बनाये थे । वह वेस्टइंडीज के खिलाफ सुपर 12 चरण के मैच में भी प्लेयर आफ द मैच रहे थे जिसमें उन्होंने 56 गेंद में नाबाद 89 रन बनाये थे ।

वॉर्नर ने इस अवधि में चार टी20 मैचों में 209 रन बनाये ।

मैथ्यूज ने दूसरी बार नामांकन मिलने पर यह पुरस्कार जीता । वह जुलाई में भी पुरस्कार की दौड़ में थी जब उनकी कप्तान स्टेफनी टेलर विजेता रही थी ।

मैथ्यूज ने 141 रन बनाये और नौ विकेट लिये ।पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला में मिली जीत की वह सूत्रधार रही।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app