वॉर्नर ने इंग्लैंड को कृत्रिम पिचों पर अभ्यास की सलाह दी

By भाषा | Updated: December 29, 2021 11:28 IST2021-12-29T11:28:50+5:302021-12-29T11:28:50+5:30

Warner advises England to practice on artificial pitches | वॉर्नर ने इंग्लैंड को कृत्रिम पिचों पर अभ्यास की सलाह दी

वॉर्नर ने इंग्लैंड को कृत्रिम पिचों पर अभ्यास की सलाह दी

मेलबर्न, 29 दिसंबर एशेज श्रृंखला जीत चुकी आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने हार से बेजार इंग्लैंड क्रिकेट टीम को आस्ट्रेलिया की अतिरिक्त उछालभरी पिचों के अनुकूल ढलने के लिये कृत्रिम विकेटों पर अभ्यास की सलाह दी है ।

आस्ट्रेलिया ने 12 दिन के भीतर तीन टेस्ट जीतकर एशेज श्रृंखला में 3 . 0 की विजयी बढत बना ली है ।

वॉर्नर ने कहा ,‘‘ बल्लेबाजी के नजरिये से देखें तो उछाल एक बड़ा कारण रहा है । आस्ट्रेलिया में पले बढे होने के कारण हमारे लिये इन पिचों पर खेलना इंग्लैंड की तुलना में अलग है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं इंग्लैंड टीम को सलाह दूंगा कि वे कृत्रिम पिचों पर अभ्यास करे ताकि इस अतिरिक्त उछाल से निपट सकें ।’’

वॉर्नर ने कहा कि इंग्लैंड के गेंदबाजों ने पहले तीन टेस्ट में शॉर्टपिच गेंद डालकर गलती की क्योंकि आस्ट्रेलियाई पिचों पर यह रणनीति कारगर साबित नहीं होती।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app