वार्नर, एबोट शेड्यूल से पहले मेलबर्न रवाना

By भाषा | Updated: December 19, 2020 22:38 IST2020-12-19T22:38:02+5:302020-12-19T22:38:02+5:30

Warner, Abbott leave for Melbourne ahead of schedule | वार्नर, एबोट शेड्यूल से पहले मेलबर्न रवाना

वार्नर, एबोट शेड्यूल से पहले मेलबर्न रवाना

सिडनी, 19 दिसंबर आस्ट्रेलियाई स्टार सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और तेज गेंदबाज सीन एबोट शेड्यूल से पहले शनिवार को ही मेलबर्न के लिये रवाना हो गये क्योंकि सिडनी में कोरोना वायरस के मामलों में संख्या बढ़ गयी है।

वार्नर ग्रोइन और एबोट पिंडली की चोट से उबर रहे थे। दोनों को आस्ट्रेलिया की 17 सदस्यीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया था लेकिन सिडनी में रिहैबिलिटेशन करवाने के कारण एडीलेड नहीं गये थे।

‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ की रिपोर्ट के अनुसार हालांकि दोनों ही सिडनी में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के कारण मेलबर्न के लिये रवाना हो गये।

मामलों के बढ़ने से न्यू साउथ वेल्स सरकार पांबदियां बढ़ा देगी और क्रिकेट आस्ट्रेलिया हालात को देखते हुए कोई जोखिम नहीं लेना चाहता।

रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘बढ़ते मामलों को देखते हुए विक्टोरिया सिडनी से आने वाले लोगों के लिये सीमायें बंद कर सकता है, शनिवार को ही फैसला किया गया कि दोनों मेलबर्न के लिये रवाना होंगे और वहां टेस्ट श्रृंखला के बबल से जुड़ने से पहले पृथकवास शुरू कर देंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app