जडेजा की तरह भूमिका निभाना चाहता है बंगाल के लिए हैट्रिक लेने वाला ये गेंदबाज

शाहबाज को आईपीएल की नीलामी में रॉयल चैलेंजर बेंगलोर ने 20 लाख रुपये की मूल कीमत के साथ टीम से जोड़ा है।

By भाषा | Updated: January 21, 2020 20:54 IST

Open in App

हैदराबाद के खिलाफ हैट्रिक लेकर बंगाल को रणजी ट्रॉफी मैच को पारी से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले हरफनमौला शाहबाज अहमद टीम में भारतीय ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा की तरह भूमिका निभाना चाहते है।

शाहबाज ने मंगलवार को हैदराबाद की पहली पारी में शीर्ष स्कोरर जावेद अली को आउट करने के बाद रवि किरण और कोल्ला सुमंथ का विकेट लेकर हैट्रिक पूरी की। वह मोहम्मद शमी (मध्य प्रदेश के खिलाफ 2012-13) के बाद रणजी में हैट्रिक लेने वाले बंगाल के पहले गेंदबाज है। उन्होंने पहली पारी में 26 रन देकर चार जबकि मैच में छह विकेट लिये।

शानदार क्षेत्ररक्षण के लिए जाने जाने वाले इस हरफनमौला ने रन आउट होने से पहले पांच चौके और एक छक्के की मदद से 49 रन भी बनाये। शाहबाज को आईपीएल की नीलामी में रॉयल चैलेंजर बेंगलोर ने 20 लाख रुपये की मूल कीमत के साथ टीम से जोड़ा है।

भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने (आईपीएल) को लेकर उत्सुक शाहबाज ने पीटीआई से कहा, ‘‘ रविन्द्र जड़ेजा जिस तरह से भारत के लिए खेलते है वह मुझे पसंद है। मैं बंगाल की टीम के लिए ऐसा ही करना चाहता हूं।’’

उन्होंनें कहा, ‘‘ मैं विराट कोहली के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने को लेकर काफी रोमांचित हूं। मेरे लिये यह जीवन का सर्वश्रेष्ठ मौका होगा। अगर मुझे मैदान पर उतरने का मौका मिला तो मैं वहां भी गेंद और बल्ले से योगदान देना चाहूंगा। अभी मेरा पूरा ध्यान रणजी मुकाबलों पर है।’’

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या